Summer Vacation: कहर बरपाती गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने से मिली राहत, आज से पंजाब के स्कूल बंद, जानिए अब कब खुलेंगे
Advertisement
trendingNow12257101

Summer Vacation: कहर बरपाती गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने से मिली राहत, आज से पंजाब के स्कूल बंद, जानिए अब कब खुलेंगे

Schools Closed In Punjab: उत्तर भारत में कहर बरपाती गर्मी से पंजाब भी बेहाल हो रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने समय से पहले ही सभी स्कूलों को क्लोज करने का आदेश जारी किया. यहां स्कूलों में आज से समर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है...

Summer Vacation: कहर बरपाती गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने से मिली राहत, आज से पंजाब के स्कूल बंद, जानिए अब कब खुलेंगे

Punjab School Summer Vacation 2024: पूरे उत्तर भारत में आसमान से बरसती आग ने लोगों का जीवन मुहाल करके रखा है. ऐसे में बच्चों की सेहत पर पड़ने वाले विपरित प्रभाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब बच्चों को तेज गर्मी में स्कूल जाने से राहत मिलेगी. राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट सरकारी स्कूलों में आज, 21 मई 2024 से समर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया  है. 

राज्य के सभी स्कूलों में 21 मई से छुट्टियां
जानकारी के मुताबिक पंजाब के स्कूलों में 1 जून 2024 से बच्चों की छुट्टियां शुरू होनी थीं, लेकिन सूरज के तेवर को देखते हुए सभी स्कूलों को समय से 10 दिन पहले ही बंद करने के आदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए. आज से पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई हैं, जो 30 जून तक चलेंगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 

बच्चों की सेहत के चलते जल्दी स्कूल बंद करने के आदेश
अभी कुछ ही दिन पहले राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर स्कूलों की टाइमिंग चेंज करने के लिए कहा था, लेकिन मौसम के बदलते तेवर और मौसम विभाग द्वारा हीटवेव अलर्ट के चलते स्कूलों को जल्दी बंद करने का आदेश जारी कर दिए गए, क्योंकि चिलचिलाती धूप और गर्मी में बच्चों की सेहत बिगड़ने का जोखिम रहता है. 

अन्य राज्यों में स्कूल समर वेकेशन पर अपडेट
इससे पहले कुछ राज्यों ने भी समर वेकेशन का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और अब प्राइवेट स्कूलों भी क्लोज कर दिए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में भी 18-20 मई के बीच गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं.जबकि, हरियाणा ने 1 जून से स्कूलों में समर वेकेशन देने का फैसला लिया है.

Trending news