Advertisement
trendingPhotos2267144
photoDetails1hindi

गर्मी की हेकड़ी निकाल देगा ये Ice Cooler! रूह तक को कर देगा 'ठंडा-ठंडा, Cool-Cool'

Ice Cooler For Summers: भारत में तपती गर्मी शुरू हो चुकी है. टेम्परेचर की हाफ सेंचुरी लगने वाली है. ऐसे में एसी या फिर हेवी ड्यूटी वाले कूलर ही काम आते हैं. अगर आपके पास एसी खरीदना का बजट नहीं है और कूलर खरीदने की प्लानिंग में हैं तो आज हम आपको आइस कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, आइस कूलर मतलब वो कूलर जो आइस चैम्बर के साथ आता है. यह कम बिजली खपत में शानदार हवा थ्रो करते हैं. आइए देखते हैं कौन से हैं ये टॉप 5 आइस चैम्बर वाले कूलर...

 

Crompton Ozone 88 Litres Desert Air Cooler

1/5
Crompton Ozone 88 Litres Desert Air Cooler

यह कूलर 88 लीटर वॉटर टैंक के साथ आता है और इसकी कीमत 10,399 रुपये है. यह हनीपैड कॉम्ब के साथ आता है, यानी आपको बार-बार घास बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें आइस चैम्बर भी मिलता है, जहां आप बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं जो पानी को ठंडा करने क काम करेंगे. ताकि आप तक ठंडी हवा पहुंच पाए.

Bajaj DMH 115 Litre Desert Air Cooler

2/5
Bajaj DMH 115 Litre Desert Air Cooler

इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है और इसमें 115 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है. यह हेक्साकूल और टर्बोफैन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यहां आप अगल से आइस डाल सकते हैं, जिसकी वजह से आपको ठंडा पानी अंदर मिलता रहेगा.

Orient Electric UltimoAir Cooler

3/5
Orient Electric UltimoAir Cooler

आइस चैम्बर के साथ आने वाले इस कूलर की कीमत करीब 11 हजार रुपये है, इसमें आपको 50 लीटर तक का पानी स्टोरेज मिलता है. साथ ही यह 59 फीट की लंबी एयर थ्रो कर सकता है. 

Havells Altima 70L Desert Air Cooler

4/5
Havells Altima 70L Desert Air Cooler

इसकी कीमत करीब 13 हजार रुपये है. इसमें 70 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है. यह हेवी ड्यूटी कूलर है, जो दमदार हवा थ्रो करता है. 

Livpure Aerofrost Desert Air Cooler

5/5
Livpure Aerofrost Desert Air Cooler

इसमें 85 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है. यह रूम के कोने-कोने तक हवा फेकता है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये है. इसमें भी आइस चैम्बर मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़