GPAT 2024: जीपैट फॉर्म में सुधार करने का आज लास्ट चांस, बंद होने जा रही करेक्शन विंडो
Advertisement
trendingNow12247648

GPAT 2024: जीपैट फॉर्म में सुधार करने का आज लास्ट चांस, बंद होने जा रही करेक्शन विंडो

GPAT Exam 2024: जीपैट 2024 आवेदन में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स करेक्शन सुविधा का उपयोग करने के लिए यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

GPAT 2024: जीपैट फॉर्म में सुधार करने का आज लास्ट चांस, बंद होने जा रही करेक्शन विंडो

GPAT Exam 2024 Correction Window: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2024) के फॉर्म भरे हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज 14 मई 2024 करेक्शन विंडो क्लोज करने जा रहा है.  वहीं, एनबीई बोर्ड ने निर्धारित योग्यता परीक्षा मानदंड और कोर्स की डिटेल में भी बदलाव किए हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in. के जरिए सबमिट किए गए जीपैट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 में करेक्शन कर सकेंगे. 

जीपैट एग्जाम 2024
एमफार्मा कोर्सेस में दाखिले के लिए जीपैट परीक्षा का आयोजन 8 जून 2024 को किया जाना है. ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने सफलतापूर्वक शुल्क भुगतान कंप्लीट कर लिया है, उन्हें किसी भी जानकारी में सुधार करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की परमिशन नहीं मिलेगी. 

फाइनल और सिलेक्टिव एडिटिंग विंडो
डिफेक्टिव और एनएक्यूरेट इमेज को करेक्ट करने के लिए जीपैट फाइनल और सिलेक्टिव एडिटिंग विंडो 28 से 30 मई 2024 तक ओपन रहेगी. उम्मीदवार प्री-फाइनल और सिलेक्टिव एडिटिंग 21 से 23 मई तक कर सकेंगे. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 3 जून 2024 को जीपैट एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 

पहली बार कब हुई थी जीपैट परीक्षा
बता दें कि सबसे पहली बार पहला ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन साल 2010 में किया गया था. इसके बाद साल 2018 तक हर साल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा जीपैट का आयोजन किया जाता था. साल 2019 से लेकर 2023 तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह ने परीक्षा आयोजित की. जानकारी के मुताबिक अब फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने जीपैट आयोजित करने के लिए NBEMS के साथ एक समझौता किया है.

ऐसे करें आवेदन में करेक्शन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
अपने क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
इसके बाद अपना 'GPAT 2024' एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें. 
जरूरत के मुताबिक आवेदन में करेक्शन करें.
सेव पर क्लिक करें और सबमिट कर दें. 

Trending news