HBSE 12th Exam: हरियाणा बोर्ड 12वीं की डेटशीट बदली, जानिए अब कब होगा कौन सा एग्जाम
Advertisement
trendingNow12077973

HBSE 12th Exam: हरियाणा बोर्ड 12वीं की डेटशीट बदली, जानिए अब कब होगा कौन सा एग्जाम

HBSE Haryana Class 12: आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डेट शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

HBSE 12th Exam: हरियाणा बोर्ड 12वीं की डेटशीट बदली, जानिए अब कब होगा कौन सा एग्जाम

HBSE Class 12 Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत सब्जेक्ट के लिए कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख में रिवीजन किया गया है. इस कोर्स के लिए परीक्षाएं पहले 30 मार्च को निर्धारित की गई थीं. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में, परीक्षा अब 16 मार्च, 2024 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एचबीएसई 27 फरवरी से हरियाणा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित करेगा, जो 2 अप्रैल, 2024 तक चलेगी.

आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डेट शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार स्ट्रीम-वाइज तरीके से नीचे दिए गए डिटेल एग्जाम प्रोग्राम चेक कर सकते हैं.

Complete Exam Schedule
कैंडिडेट्स यहां स्ट्रीम/ सब्जेक्ट के लिए एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

HBSE Class 12 - ARTS/ HUMANITIES STREAM

  • February 27 - Computer Science / IT & ITES

  • March 4 - Public Administration

  • March 5 - Agriculture / Philosophy

  • March 6 - Hindi (Core / Elective)

  • March 13 - Political Science

  • March 14 - Home Science

  • March 16 - Punjabi, Sanskrit Literature Veda Theory

  • March 18 - Geography

  • March 20 - Physical Education

  • March 22 - English (Core / Elective)

  • March 28 - Sociology / Entrepreneurship

  • March 29 - Music Hindustani / Business Studies

  • March 30 - Fine Arts

  • April 1 - History 

  • April 2 - Military Science / Dance / Psychology / Sanskrit Vyakaran Part-1

इनका रखें ध्यान

  • हर दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं वरना एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

  • किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर आदि अपने साथ न ले जाएं.

  • किसी भी प्रकार की गलत एक्टिविटी में शामिल न हों. नकल आदि करने से पूरी तरह बचें वरना आप केवल इस साल के लिए नहीं आगे के लिए भी परीक्षा देने से वंचित किए जा सकते हैं.

TAGS

Trending news