QS Rankings 2025: भारत के वो टॉप इंस्टीट्यूट, जहां से पढ़ने के बाद नहीं लेनी पडे़गी नौकरी की कोई टेंशन
Advertisement
trendingNow12306336

QS Rankings 2025: भारत के वो टॉप इंस्टीट्यूट, जहां से पढ़ने के बाद नहीं लेनी पडे़गी नौकरी की कोई टेंशन

Top Indian Colleges: अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करते हैं तो आपको नौकरी के लिए बहुत ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है. इस बारे में आपको पहले ही तय कर लेना और उसके मुताबिक आगे की प्लानिंग करनी चाहिए. 

QS Rankings 2025: भारत के वो टॉप इंस्टीट्यूट, जहां से पढ़ने के बाद नहीं लेनी पडे़गी नौकरी की कोई टेंशन

QS Rankings Leading Institutes of India: हमारे देश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक लुभावने एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन आपको किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च लेनी चाहिए, ताकि डिग्री लेने के बाद आपको नौकरी की तलाश में दर-ब-दर भटकना न पडे़.

अच्छे कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 12वीं से ही थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिए. यहां जानिए भारत के ऐसे टॉप इंस्टिट्यूट्स के बारे में, जहां से पढ़ाई करने के बाद आपको जॉब की टेंशन नहीं पड़ेगी और डिग्री मिलते ही शानदार सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी. 

क्यूएस रैंकिंग 2025 
क्यूएस रैंकिंग 2025 में भारत में आईआईटी बॉम्बे 118वीं रैंक के साथ टॉप पर है. जबकि ग्लोबल रैंकिंग 150 के साथ आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर है. आईआईएससी आईआईएससी बेंगलुरु 211वीं पोजिशन के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी 328वें नंबर पर रहा. आईआईटी खड़गपुर को 222वीं रैंक प्राप्त हुई है. आईआईटी मद्रास को 227वीं और आईआईटी कानपुर को 263वीं रैंक मिली है. 

क्यूएस रैंकिंग 2025 में देश के शीर्ष 15 शैक्षणिक संस्थान
आईआईटी बॉम्बे (IITB)
आईआईटी दिल्ली (IITD)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
आईआईटी खड़गपुर (IIT-KGP)
आईआईटी मद्रास (IITM)
आईआईटी कानपुर (IITK)
दिल्ली यूनिवर्सिटी
आईआईटी रुड़की (IITR)
आईआईटी गुवाहाटी (IITG)
अन्ना यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर
आईआईटी BHU वाराणसी 
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सटी
शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी

क्यूएस रैंकिंग 2025 में दुनिया के टॉप 5 इंस्टीटयूट
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), अमेरिका
इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूके
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके

क्यूएस रैंकिंग 2025 में एशिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
पेकिंग यूनिवर्सिटी
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
हांगकांग यूनिवर्सिटी
सिंघुआ यूनिवर्सिटी

Trending news