2024 India General Election: नॉर्थ ईस्ट से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र तक बीजेपी का प्रभाव है लेकिन तमिलनाडु समेत दूसरे दक्षिणी राज्यों में क्षेत्रीय दल ही हावी रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने एक तरफ स्थानीय दलों से गठबंधन किया है साथ ही कई मजबूत चेहरों की बदौलत सीटें जीतने की भी रणनीति बनाई है.
Trending Photos
BJP Lok Sabha Chunav: चुनाव जीतने का भाजपा का अपना फॉर्मूला है. जहां उसे लगता है कैंडिडेट कमजोर है, वहां सबसे धुरंधर खिलाड़ी को उतारा जाता है. इससे चुनावी बिसात में भाजपा अपनी पोजीशन मजबूत कर लेती है. फिलहाल साउथ भाजपा के लिए 'अभेद्य किला' बना हुआ है, जहां वह उत्तर भारत जैसा मैजिक नहीं दिखा सकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दक्षिणी राज्यों में काफी जोर लगा रहे हैं. तमिलनाडु की बात करें तो वहां अपने सबसे बड़े पदयात्री और पार्टी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई (Coimbatore 2024 Election) को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.
आईपीएस की वर्दी में 'सिंघम' जैसी छवि बनाने वाले अन्ना राजनीति में बीजेपी के उभरते स्टार हैं. भाजपा को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर उनकी पीठ थपथपाई थी. पिछले एक साल में वह पूरे तमिलनाडु में घूमे हैं और कमल खिलाने की सियासी जमीन तैयार की. आज के समय में वह भाजपा में सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्व सरमा जैसा कद हासिल कर चुके हैं. 34 साल की उम्र में इस पुलिस अफसर ने इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा.
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the following names for the ensuing General Elections to the Lok Sabha. Here is the third list. pic.twitter.com/5beaatODJh
— BJP (@BJP4India) March 21, 2024
भाजपा ने कुछ घंटे पहले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सौन्दर्यराजन को भी टिकट दिया है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही गवर्नर पद छोड़ा था. सौन्दर्यराजन चेन्नई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगी जबकि अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
இன்றைய தினம், மாண்புமிகு மத்திய அமைச்சர் திரு @kishanreddybjp, மாண்புமிகு மத்திய இணையமைச்சர் திரு @Murugan_MoS, பாராளுமன்றத் தேர்தல் பொறுப்பாளர் திரு @MenonArvindBJP ஆகியோர் முன்னிலையில், கட்சியில் மீண்டும் இணைந்துள்ள அக்கா திருமதி @DrTamilisaiGuv அவர்களை வரவேற்று மகிழ்கிறேன்.… pic.twitter.com/oAP1W6HuNR
— K.Annamalai (மோடியின் குடும்பம்) (@annamalai_k) March 20, 2024
सौन्दर्यराजन ने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. सौंदर्यराजन (62) स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं और दो दशक से भी पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.
पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी से BJP को क्या फायदा होगा?
ये दोनों भाजपा के धुरंधर नेता हैं जिन पर पार्टी ने दांव लगाया है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. भाषा की अड़चन के कारण शायद मैसेज जनता तक नहीं पहुंच पाया लेकिन इस बार भगवा दल ने पूरी तैयारी कर रखी है. पीएम मोदी के भाषण अब एआई की मदद से तमिल में सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं.
अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा 274 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और एक जून तक सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे. मतगणना चार जून को होगी.