Lok Sabha Chuanv 2024: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- 24 में तो क्या 29 में भी मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow12251372

Lok Sabha Chuanv 2024: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- 24 में तो क्या 29 में भी मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री

Lok Sabha Chunav 2024 News​: लोकसभा चुनाव प्रचार से जुड़ी खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Lok Sabha Chuanv 2024: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- 24 में तो क्या 29 में भी मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री
LIVE Blog

Lok Sabha Chuanv 2024 Latest News​: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 17 मई को शाम करीब 6 बजे मुंबई शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मोदी आज सुबह 10 बजे बाराबंकी में सार्वजनिक बैठक संबोधित करेंगे फिर 12 बजे GT रोड फ़तेहपुर में उनकी जनसभा होगी. फिर वो हमीरपुर में जनसभा करेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज श्रीनगर में नागरिक, पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की हाई लेवल सिक्योरिटी समीक्षा बैठक करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यूपी, ओडिशा और झारखंड में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. वो सुबह 11.30 बजे रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12.30 बजे ऊंचाहार (यूपी) में सार्वजनिक बैठक संबोधित करेंगे. उसके बाद ओडिशा के राउरकेला में दोपहर 3.30 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद रांची में शाम 5.15 बजे जनसभा संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 मई को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

आज रायबरेली में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की भव्य रैली है. सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 17 मई को दोपहर 1 बजे अमेठी में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों द्वारा आयोजित महारैली का हिस्सा होंगी. इंडिया की इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब 17 मई को दोपहर 3 बजे रायबरेली में संयुक्त रैली करेंगे. दिल्ली के CM केजरीवाल आज मुंबई में MVA की रैली में शामिल होंगे. लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  आज शाम 5 बजे रोड शो करेंगे. आज बसपा सुप्रीमो मायावती 17 मई को प्रतापगढ़ में जनसभा करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम 6.30 बजे उत्तर मध्य मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में इंडिया अलायंस की सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव को तलब करते हुए, केएस जवाहर रेड्डी को 17 मई को दिल्ली में तलब किया है.

लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों पर अपडेट के लिए आप चलते रहिए इस चुनावी लाइव ब्लॉग के साथ.... 

17 May 2024
22:52 PM

कांग्रेस का ‘माओवादी’ घोषणापत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को एक ‘‘माओवादी’’ दस्तावेज बताया और कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश की आर्थिक वृद्धि रुक जाएगी तथा यह भारत को दिवालियापन की ओर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आजादी के बाद महात्मा गांधी की इच्छा के अनुरूप कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता तो भारत आज की तुलना में सामाजिक और आर्थिक विकास के मामले में पांच दशक आगे होता. महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर उसके चुनाव घोषणापत्र को लेकर जमकर हमला बोला.

22:15 PM

कांग्रेस नेताओं के शरीर में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है, जजिया जैसा कर लगाना चाहते हैं: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस नेताओं के शरीर में प्रवेश कर गई है और वे मुगल शासक के काल में गैर-मुसलमानों पर लगाये गए जजिया कर की तर्ज पर कर लगाना चाहते हैं. आदित्यनाथ ने सारण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर लोगों पर विरासत कर लगाने की तैयारी कर रहा है.

21:52 PM

जम्मू-कश्मीर की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से बचें, महबूबा ने गृह मंत्री से की अपील 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री से जम्मू-कश्मीर में चल रही चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से बचने की अपील की है. उन्होंने देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने की अनुमति देने के महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि जम्मू-कश्मीर में भी भारत के अन्य क्षेत्रों की तरह ही निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ चुनाव कराए जाएं. उन्होंने चुनाव पूर्व धांधली से बचने और चुनाव प्रक्रिया में शामिल मतदाताओं और अधिकारियों को डराने-धमकाने से बचने की आवश्यकता पर बल दिया.

(REPORT- Syed Khalid Hussain)

21:16 PM

अगर भाजपा चुनाव जीती तो वह शरद पवार, उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इसलिए गिरफ्तार कराया क्योंकि वह गरीबों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और राष्ट्रीय राजधानी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के लिए काम कर रहे थे. आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, ‘‘मैं अपने लिए वोट नहीं मांग रहा हूं, बल्कि आपसे देश बचाने की भीख मांग रहा हूं.’’ केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘भाजपा नहीं जीतेगी, लेकिन अगर वह चार जून को जीतती है तो वह सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को जेल में डाल देगी.’’

20:42 PM

इंदौर में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत से कोई राहत नहीं

इंदौर में हत्या के कथित प्रयास के 17 साल पुराने मामले में स्थानीय कारोबारी और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ सत्र न्यायालय द्वारा हफ्तेभर पहले जारी गिरफ्तारी वारंट के मिलने की पुष्टि पुलिस ने शुक्रवार को कर दी. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. सत्र न्यायालय ने हत्या के कथित प्रयास के मामले में बम (46) और उनके 75 वर्षीय पिता कांतिलाल के खिलाफ 10 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. खजराना पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘हमें बम और उनके पिता कांतिलाल के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. वारंट के मुताबिक गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की तलाश की जा रही है.’’

19:52 PM

आदिवासियों को उनकी अपनी जमीन से बेदखल करने की योजना बना रही है मोदी सरकार: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर आदिवासियों के अधिकारों को छीनने और विभिन्न पिछड़े समुदायों के बीच मतभेद उत्पन्न करने की योजना बनाने का शुक्रवार को आरोप लगाया. झाड़ग्राम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार कालीपद सोरेन के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लक्ष्य राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करके आदिवासियों को जड़ से उखाड़ना है और अंततः उन्हें उनके भूमि अधिकारों से वंचित करना है.

19:39 PM

पंजाब : होशियारपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी को किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा

पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी अनिता सोम प्रकाश को चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को एक गांव में जाने के दौरान किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. कीर्ति किसान यूनियन जिला अध्यक्ष जगतार सिंह भिंदर की अगुवाई में किसानों के एक समूह ने बरियन कलां-बहोवाल लिंक मार्ग पर प्रदर्शन किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी से पूछा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून आखिर क्यों नहीं लाया. प्रकाश ने किसानों को आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा की नयी सरकार गठित होने के बाद उनकी मांग पर विचार किया जाएगा. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अपना प्रचार अभियान जारी रखते हुए बरिया कलां गांव की ओर बढ़ गयीं.

18:48 PM

शाह ने रायबरेली को 'पारिवारिक सीट' करार देने को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर रायबरेली को ‘पारिवारिक सीट’ करार देने के लिए हमला बोला. उन्होंने कहा कि रायबरेली किसी ‘परिवार’ की नहीं बल्कि जनता की सीट है. समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक मनोज पांडे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे. शाह ने अयोध्या में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे फिर से मंदिर में ‘‘बाबरी ताला’’ लगा देंगे. उन्होंने कहा कि मनोज पांडे ने सही कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान गांधी परिवार कभी भी रायबरेली नहीं आया.

18:16 PM

योगी का ‘बुलडोजर’ दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के खिलाफः कांग्रेस

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कथित तौर पर लिखे गए एक लेख का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनका ‘बुलडोजर’ दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने योगी आदित्यनाथ की वेबसाइट पर मौजूद एक लेख का उल्लेख करते हुए उन पर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया. रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए कि ‘बुलडोज़र’ कहां पर चलाना चाहिए. देखिए, योगी का ‘बुलडोज़र’ कैसे दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के लिए मौजूद आरक्षण की व्यवस्था के ख़िलाफ़ है.’’

17:44 PM

भाजपा ने वादों को पूरा कर राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को खत्म किया: हरियाणा के पूर्व मंत्री विज

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं छह बार के विधायक अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोगों से किये अपने वादों को पूरा कर भारतीय राजनीति में ‘‘विश्वसनीयता का संकट’’ खत्म कर दिया. अंबाला छावनी से विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी अपने वादों को पूरा करती है. लोकसभा चुनाव में, भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को हरियाणा का दौरा करने के कार्यक्रम पर विज ने कहा, ‘‘मोदीजी का दौरा राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान को और मजबूती देगा.’’ 

16:43 PM

अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में लौटने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदीः सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनावों में अच्छे बहुमत के साथ जीत हासिल कर दोबारा सत्ता में लौटने वाले हैं. अगर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस चुनाव में जीत मिलती है तो मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालेंगे. चुनावी नतीजों की घोषणा चार जून को होगी. सीतारमण ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना कारोबार बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं.'

16:18 PM

योगी का ‘बुलडोजर’ दलित, आदिवसी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कथित तौर पर लिखित एक लेख का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनका ‘बुलडोजर’ दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने योगी आदित्यनाथ की वेबसाइट पर मौजूद एक लेख का उल्लेख करते हुए उन पर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया. रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए कि ‘बुलडोज़र’ कहां पर चलाना चाहिए. देखिए, योगी का ‘बुलडोज़र’ कैसे दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के लिए मौजूद आरक्षण की व्यवस्था के ख़िलाफ़ है.’’

15:35 PM

सपा और कांग्रेस का काम ‘वोट जिहाद’ करने वालों को सौगात बांटना : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि लोगों को इन दलों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि ये दल सरकार में आने के बाद ‘वोट जिहाद’ करने वालों को सौगात बांटने का काम करते हैं. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से कहा, ''आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं. सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए ‘वोट जिहाद’ करता है.'' उन्होंने कहा, ''इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं. कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी. फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए ‘वोट जिहाद’ करने वाले वोट बैंक को दे देंगे.''

14:24 PM

Hemant Soren Bail Case: हेमंत सोरेना की जमानत याचिका पर सुनवाई

चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग वाली हेमंत सोरेन की याचिका पर SC ने ED को सोमवार तक लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले में एपेक्स कोर्ट 21 मई को सुनवाई करेगी. सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह 2 जून को सरेंडर कर देंगे. ED ने इसका विरोध करते हुए कहा, 'सोरेन को (चुनाव की तारीख से) काफी पहले गिरफ्तार किया गया था. सोरेन के वकील ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के मद्देनजर अंतरिम जमानत चाहते हैं. सोरेन की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे चुनाव के लिए जेल से बाहर आना है. 20 मई की अगले दौर का मतदान होना है. ज़मीन न तो अभी और न इससे पहले कभी भी सोरेन के पास थी. कुछ लोगों के माैखिक बयान के आधार पर ज़मीन को सोरेन का बताया जा रहा है.

14:04 PM

RAJNATH SINGH ON SP

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी रैली में कहा, 'हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं करते. साइकल की चेन उतर चुकी है. 2014 में ही आपने साइकल की चेन उतार दी थी. 2017, और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी आपने साइकल की चेन को चढ़ने नहीं दिया. 10 साल तक जिस साइकल पर चेन न हो वह आगे कैसे बढ़ेगी. कांग्रेस की हालत भी खराब है. जैसे विश्व की धरती से डायनासोर लुप्त हो गए वैसे ही भारत से कांग्रेस लुप्त हो जाएगी.

13:40 PM

Amit Shah rally: अमित शाह की रैली

रायबरेली की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट है. आज मैं पूछने आया हूं कि किसने वसीयत में यह सीट आपको दी? यह सीट किसी परिवार की नहीं रायबरेली, अमेठी की गरीब जनता की है. रायबरेली और अमेठी वाले जिसे चाहेंगे वही संसद में जाएगा.

13:18 PM

Mukesh Sahni: बीजेपी पर बरसे सहनी

पटना से खबर है जहां VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सम्राट चौधरी पर सबसे बड़ा और सनसनी खेज आरोप लगाया है कि वो जाल बिछा रहे हैं कि 10 लाख रुपया लाओ और विधानसभा के लिए सिफारिश काराओ यह बिल्कुल सच्चाई है और पूरे भाजपा में यही चल रहा है. AAP की राज्यसभा से सांसद स्वाति मालीवाल मामले पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी उनके पास नहीं है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मदरसा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इन लोगों का बस चला तो मदरसा और स्कूल सब बंद करा देंगे ताकि गरीब और दलित का बच्चा न पढ़ सके.'

13:01 PM

Amit Shah Raebareli Rally: अमित शाह की रैली

रायबरेली: जगतपुर के दौलतपुर में अमित शाह की रैली. हेलिकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे अमित शाह. मंच पर अमेठी प्रत्याशी स्मृति इरानी भी मौजूद. अमित शाह ने मंच पर मनोज पांडेय को भगवा स्कार्फ पहना कर BJP में कराया शामिल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अदिति सिंह , राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला , एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला मंच पर मौजूद, इसी मंच पर सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय को अमित शाह ने भगवा स्कार्फ पहना कर भाजपा में कराया शामिल मनोज पांडेय ने मंच से अमित शाह का जताया आभार. मनोज पांडेय ने मंच से अपने समर्थकों को कमल पर वोट देने का दिलाया संकल्प

12:40 PM

Sidharth Nath Singh news: सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान

प्रयागराज में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अबतक चार चरण के मतदान के बाद BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. अगले 3 चरण के मतदान में NDA 400 सीटें पार करने जा रही है. इंडिया गठबंधन के दावों को बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ ने बताया हवा हवाई. धर्म के नाम पर पीएम द्वारा वोट मांगने के प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोप पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा लोकसभा चुनाव में जो मुद्दा नहीं है, कांग्रेस और प्रियंका उसे मुद्दा बनाना चाहती है. हिंदू मुस्लिम और दक्षिण उत्तर का बंटवारा करके वोट हासिल करना चाहती है कांग्रेस. कांग्रेस की मानसिकता हिंदू और मुस्लिम की है. बीजेपी का सिद्धांत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है.

12:16 PM

UP Election rally: अब खबर उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट रायबरेली की... रायबरेली अमेठी में 'इंडी' गठबंधन ने झोंकी ताकत
थोड़ी देर में I.N.D.I.A गठबंधन की होगी रैली
राहुल-प्रियंका अखिलेश की संयुक्त रैली होगी
प्रियंका ने रायबरेली में डाला है डेरा
राहुल के साथ सोनिया भी कर सकती हैं रैली
कल शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा प्रचार

 

12:04 PM

Supreme Court hearing on Vote share data: चुनाव आयोग से मांग

चुनाव में हरेक चरण का मतदान खत्‍म होने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर डाले गए गए वोटों का आंकड़ा EC की ओर से तुंरत प्रकाशित करने की मांग वाली याचिका पर SC आज ही सुनवाई करेगा। वकील प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला रखा। चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के वकील से कहा कि वो इस बारे में आयोग से निर्देश लेकर कोर्ट को इस बारे में अवगत कराएं कोर्ट आज सुनवाई के पहले से लिस्ट मामलों की सुनवाई के बाद इस याचिका पर सुनवाई करेगा.

11:55 AM

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष: मोदी

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा, 'प्रधानमंत्री पद को लेकर भी ये सब (विपक्षी नेता) ‘‘मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं. इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.’’ मोदी ने कहा, ''आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए, 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल का फूल.' उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा, ‘100 CC के इंजन से आप 1000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है. भाजपा सरकार ही दे सकती है.’ BJP ने बाराबंकी में राजरानी रावत और मोहनलालगंज में कौशल किशोर को उम्मीदवार बनाया है. 20 मई को बाराबंकी और मोहनलालगंज में पांचवें चरण में मतदान होगा.

11:45 AM

PM Modi on Ram mandir and SP : सपा पर हमलावर हुए मोदी

मोदी ने बाराबंकी मे कहा, 'कांग्रेस वाले किसी भी हद तक जा सकते है इनके लिये परिवार और पावर यही उनका खेल है. सपा कांग्रेस सरकार आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगें. योगी जी से टूयूशन लो कि बुलडोजर कहा चलाना है कहां नहीं? इनको विपक्ष वालों को ऐसी सजा करो कि उनकी जमानत जब्त हो जाये. बाबा साहब धर्म के आधार पर सबसे बडे विरोधी थे. इनके परनाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. कांग्रेस ने कर्नाटका मे धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है. धर्म की लेबोरेट्री बनाया है. यूपी मे ऐसा नही होने वाला है. बाबा साहब ने जो दिया है उसको कोई हाथ नही लगा सकता है. कुछ लोग चारा घोटाले के चैम्पियन है, जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं. वो कह रहे है पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए. मै आपके अधिकारो की रक्षा के लिये 400 पार सीटें मांगता हूं. कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि हम X-ray करेंगे. वो लूट चलाना चाहते हैं. जो वोट जिहाद करेगा उसको आपका आरक्षण दे दिया जायेगा. इसलिए आप बीजेपो को वोट दीजिए.'

11:40 AM

PM Modi Barabanki rally: विपक्ष पर हमलावर हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बाराबंकी मे कहा, '5 साल मोदी की गाली देने वाले नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिये. आपके पास एक विकल्प है सिर्फ कमल जब देश मे दमदार सरकार होती है तो फर्क भी साफ साफ दिखता है. कमजोर सरकार का क्या है आज है कल नही है. कमजोर सरकार चाहती है कि किसी तरह उनकी गाड़ी चलती रहे. लेकिन विकास की तेज रफ्तार बीजेपी सरकार ही दे सकती है. ये विकास की रफ्तार ये हमारा अवध बेहतर जानता है. बाराबंकी से लोग राम नाम वाली ईंट लेकर अयोध्या के लिये पैदल निकले थे. जो युवा है उन्हे पता ही नहीं होगा 500 साल के इंतजार के बाद पीढी दर पीढी हमारे पूर्वज बलिदान देते रहे. 500 साल के बाद और वो दिन याद करिये लोग जब हमारे राम लला को टेंट मे देखते थे और लोग सरकार को गाली देते थे लेकिन आज 500 साल का इंतजार खत्म हुआ राम लला भव्य मंदिर मे विराजित हुऐ.'

11:35 AM

Modi on Rahul Gandhi: 'दो लड़कों' की जोड़ी पर हमलावर मोदी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, "एक कांग्रेस नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग पीएम का चुनाव करेंगे, 'ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल' के सारे अरमान बह गए'...'

11:30 AM

pm modi Barabanki rally: पीएम मोदी बाराबंकी रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाराबंकी में एक चुनावी सभा में कहा, 'मोदी सरकार हैट्रिक बनाने जा रही है. चार जून बहुत दूर नहीं है, आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है.'

11:27 AM

Arvind Kejriwal Bhagwant Mann News: AAP के दो CM मुंबई रवाना

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से खबर है कि तय कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली रवाना हो गए हैं.

11:22 AM

Rajnath Singh statement: '2029 में भी मोदी ही प्रधानमंत्री'

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल के दावों पर उन्हें आईना दिखाते हुए कहा है कि 2024 में में भी और 2029 में भी मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. हमारी गवर्नमेंट के होते हुए भेद भाव नहीं हो पायेगा. गौरतलब है कि केजरीवाल चार दिन में घूम-घूमकर 4 जून के नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे हैं. केजरीवाल के उस कथित डाटा एनलिसिस पर राजनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए ये जवाब दिया और कहा कि 4 जून को पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

 

11:08 AM

Jehanabad News RJD: बागी पर एक्शन 

जहानाबाद से खबर है, जहां RJD ने पूर्व विधायक मुन्नीलाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जारी किया नोटिस, बागी होकर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर की गई कार्रवाई. 

10:32 AM

Maharashtra Lok Sabha elections 2024: महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई

ठाणे में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) अध्यक्ष शरद पवार को बार-बार निशाना बनाने के लिए PM मोदी की आलोचना की और दावा किया कि वह अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने के बजाय दोबारा प्रधानमंत्री पद हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. उद्धव ठाकरे ने मौजूदा सांसद और अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजन विचारे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इस मुकाबले को वफादारी और विश्वासघात के बीच संघर्ष बताया. CM एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने ठाणे लोकसभा क्षेत्र के लिए नरेश म्हस्के को कैंडिडेट बनाया है. इस सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. ठाणे में मुकाबला शिंदे के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है, क्योंकि वे क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हैं. शिंदे ने 2022 में मूल शिवसेना से अलग होकर BJP के साथ गठबंधन करके सरकार बनायी. हालांकि, ठाकरे ने मुख्य रूप से मोदी और उनकी नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी पर अपनी बयानबाजी के जरिए विवाद पैदा करने का आरोप लगाया. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने उन पर और शरद पवार पर बार-बार निशाना साधने के लिए मोदी पर निशाना साधा. अपने हालिया भाषणों में मोदी ने ठाकरे की पार्टी को "नकली सेना" कहा था और पवार को "भटकती आत्मा" बताया था.

10:00 AM

Budaun News - बदायूं में पुलिस का एक्शन

बदायूं लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा की हार जीत पर 2.30 लाख की शर्त लगाने वाले दोनो युवकों के खिलाफ केस दर्ज. पुलिस ने शर्त लगाने वाले दोनो युवकों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत FIR दर्ज की. पुलिस मामले की जांच में जुटी. रजपुरा थाना इलाके का मामला

09:40 AM

PM Modi Rath Hamirpur Rally: हमीरपुर में मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा. दोपहर 2.25 बजे बीएनबी डिग्री कालेज ग्राउंड में उतरेगा पीएम का हेलीकॉप्टर. पीएम 2.30 बजे स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर करेंगे नमन. फिर 2.45 बजे जनसभा स्थल पर पहुँचकर 3.25 तक करेंगे संबोधित. 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना. SPG की निगरानी के साथ ही सुरक्षा में लगाये गए 2000 पुलिस कर्मी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले को नो फ्लाइंग जोन किया गया घोषित. रैली स्थल से एक किलोमीटर तक रहेगी अभेद सुरक्षा. सुरक्षा व्यवस्था में 3 कंपनी प्लाटून, PAC, 6 SP, 12  ASP और 20 CO तैनात किये गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के अन्य नेता भी रैली में रहेंगे मौजूद. राठ कस्बे के बीएनबी डिग्री कालेज के खेल मैदान में है पीएम मोदी की जनसभा.

09:18 AM

Pakur News: पाकुड़ में प्रचार

पाकुड़-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज आएंगे पाकुड़. महेशपुर विधानसभा के कल्याण छात्रावास परिसर में करेंगे महेशपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन.

09:10 AM

Samrat Choudhary news: सम्राट चौधरी का बयान

पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपना कुर्ता उठा कर तेजस्वी पर कसा तंज, कहा वो यदि ऐसे कुर्ता उठा रहा है तो बीमार की तरह होगा समझिए.

09:00 AM

Amit Shah on Lok Sabha Election results 2024: नतीजों पर बड़ा दावा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पोल के डिब्बे खुलने दीजिये. ये सारे नेता छुटटी पर जायेगे. दक्षिण की राजनीति पर कहा कि जो कहता है कि दक्षिण अलग देश है. ये बहुत गलत है इस देश का अब कभी विभाजन नही हो सकता है. देश की जनता को सोचना चाहिये की कांग्रेस पार्टी का ऐजेंडा क्या है? हम दक्षिण मे सबसे बडा दल बनने जा रहे हैx. 

08:00 AM

Yogi Adityanath Patna rally: बिहार में योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आज बिहार दौरा बिहार में चुनावी कार्यक्रम के लिए दोपहर 3:45 में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ शाम 4:15 से 4:45 तक छपरा, सारण लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे शाम 5:10 में जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना आगमन।

07:20 AM

INDI गठबंधन की जनसभा

रायबरेली में विपक्ष के दिग्गज नेताओ का लगेगा जमावड़ा -कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी के साथ बेटे राहुल व बेटी प्रियंका व सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मंच करेंगे साझा -जनसभा के माध्यम से कांग्रेस के समर्थन में अपील -3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे सभी दिग्गज -मिल एरिया थाना क्षेत्र के ITI मैदान में होगा कार्यक्रम -रायबरेली से पहले अमेठी में भी गठबंधन की रैली

06:55 AM

Amethi News: कांग्रेस का चु.चि. खूनी पंजा: मयंकेश्वर सिंह

अमेठी पांचवे चरण के मतदान से पहले भाजपा ने प्रचार प्रसार में झोंका दम देर रात स्मृति ईरानी के साथ प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे राज्य मंत्री भाजपा से राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा विरासत टैक्स के बारे में सबको को पता है न, इससे सबको बचना है वरना सारी की सारी संपत्ति चली जायेगी ये खूनी पंजा किसी को छोड़ेगा नहीं. कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को बताया खूनी पंजा. राज्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के खूनी पंजे से बचना है तो कमल का बटन दबाना है. वहीं राज्य मंत्री ने जयघोष कराने के दौरान अमेठी की नगरपालिका जायस को बताया सबसे खतरनाक जगह.

06:50 AM

Congress trapped in 'familyism': 'कांग्रेस परिवारवाद के मोह में फंसी'

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने ‘वंशवादी’ राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है. सैनी ने कहा, कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है. अपने शीर्ष स्तर पर यह ‘गांधी परिवार’ है. और हरियाणा में ये ‘हुड्डा परिवार’ है. रोहतक में, उनके (कांग्रेस) कई वरिष्ठ नेता हैं जो चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन वे एक (हुड्डा) परिवार से बाहर नहीं आ सकते.’ उन्होंने हरियाणा के करनाल में एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह पहले भी सार्वजनिक मंचों पर सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा क्रमश: सोनीपत और रोहतक से चुनाव लड़ रहे थे और दोनों हार गए. सैनी ने कहा, ‘‘पिछली बार बापू-बेटा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा) ने चुनाव लड़ा था और दोनों हार गए थे. ‘बापू’ इस बार लड़ाई से भाग गए हैं और अपने बेटे को (रोहतक से) चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दिया है. वह इस बार फिर हारेंगे.’’ हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

06:45 AM

UP Lok Sabha Chunav: प्रयागराज रविवार को संगम नगरी में जुटेंगे सियासी दिग्गज, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की होगी जनसभा, फूलपुर लोकसभा के पड़िला और इलाहाबाद सीट के मुंगारी में होगी राहुल और अखिलेश की जनसभा. एक ही दिन में इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं की दो बड़ी जनसभा होगी. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को सीएम योगी भी दो जनसभा करेंगे. फूलपुर लोकसभा के शहर उत्तरी और इलाहाबाद सीट के करछना में होगी सीएम योगी की जनसभा. सत्ता और विपक्ष के बड़े नेताओं का रविवार को संगम नगरी में रहेगा जमावड़ा. 21 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की परेड मैदान में जनसभा भी होगी. 21 मई को ही डिंपल यादव और प्रियंका गांधी का संयुक्त रोड शो भी प्रस्तावित है. फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर 25 मई को छठवें चरण में होगा मतदान.

06:40 AM

INDIA RALLY: यूपी में इंडी गठबंधन की रैली

आज रायबरेली में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की भव्य रैली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 17 मई को दोपहर 1 बजे अमेठी में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों द्वारा आयोजित महारैली का हिस्सा होंगी. इंडिया की इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. सोनिया गांधी भी इसमें शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर 3 बजे रायबरेली में संयुक्त रैली करेंगे. 

Trending news