एमके राघवन: लगातार तीन बार से बन रहे सांसद, केरल कांग्रेस के दिग्गज का सोशल स्कोर जानिए
Advertisement
trendingNow12248181

एमके राघवन: लगातार तीन बार से बन रहे सांसद, केरल कांग्रेस के दिग्गज का सोशल स्कोर जानिए

MK Raghavan News: कांग्रेस के सीनियर नेता एमके राघवन ने कोऑपरेटिव सेक्टर में खूब काम किया है. वह 2009 से लगातार कोझिकोड़ के सांसद चुने जा रहे हैं.

एमके राघवन: लगातार तीन बार से बन रहे सांसद, केरल कांग्रेस के दिग्गज का सोशल स्कोर जानिए

MK Raghavan Profile: कोझिकोड़ सांसद एमके राघवन ने राजनीति में अपना मुकाम बनाने के लिए खूब मेहनत की है. वह कांग्रेस के छात्र संगठन में कई पदों पर रहे. फिर युवा संगठन का हिस्सा बने. यूथ कांग्रेस में रहते हुए राघवन ने उत्तरी केरल में कांग्रेस को मजबूत किया. वह ग्रामीण इलाकों में सहकारी आंदोलनों के लिए जाने जाते हैं. करीब पांच दशक से वह कोऑपरेटिव सेक्टर से जुड़े रहे हैं. वह 2009 से कोझिकोड के सांसद हैं. 2014 और 2019 में राघवन ने अपनी जीत का अंतर और बढ़ाया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में फिर कैंडिडेट घोषित किया है. 'ज़ी न्यूज़' ने चुनावी मैदान में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस आर्टिकल में हम एमके राघवन का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.

एमके राघवन का जीवन परिचय

एमके राघवन का जन्म 21 अप्रैल 1952 को कन्नूर में हुआ था. राजनीति में दिलचस्पी बचपन से थी तो कांग्रेस के साथ जुड़ गए. राघवन की वेबसाइट पर उनके बारे में लिखा है कि वे तमाम को-ऑपरेटिव सोसायटी का हिस्सा रहे हैं. 2009 में सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने एरिया में कई काम कराए. उनकी लिस्ट भी राघवन की वेबसाइट पर मौजूद है.

एमके राघवन का सोशल मीडिया स्कोर

एमके राघवन ने ओवरऑल 40 स्कोर किया है. उन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 73 अंक मिले हैं. राघवन का यूट्यूब स्कोर 0 है.  

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

M.K.Raghavan

Social Media Score

Scores
Over All Score 38
Digital Listening Score60
Facebook Score64
Instagram Score68
X Score8
YouTube Score0

TAGS

Trending news