टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने राजघराने पर फिर जताया भरोसा, क्‍या बाजी पलट पाएगी कांग्रेस?
Advertisement
trendingNow12161472

टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने राजघराने पर फिर जताया भरोसा, क्‍या बाजी पलट पाएगी कांग्रेस?

Tehri Garhwal Lok Sabha Chunav: उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग होगी. यहां से बीजेपी ने सिटिंग एमपी माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है.

टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने राजघराने पर फिर जताया भरोसा, क्‍या बाजी पलट पाएगी कांग्रेस?

Tehri Garhwal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर पहले चरण में, 19 अप्रैल 2024 को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी. उत्तराखंड की सभी सीटों पर इस समय बीजेपी का कब्‍जा है. पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में भी पांचों सीटें जीतने को लेकर कॉन्फिडेंट है. इस राह में बीजेपी के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सबसे बड़ी चुनौती है. बहुजन समाज पार्टी भी उत्तराखंड में चुनाव लड़ती रही है, लेकिन अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर उतारा है. राज्य लक्ष्मी शाह 2012 से टिहरी गढ़वाल की सांसद हैं. उनके सामने कांग्रेस ने दो बार विधायक रहे जोत सिंह गुनसोला को मैदान में उतारा है. टिहरी गढ़वाल सीट की सीमा में देहरादून, टिहरी गढ़वाल के कुछ हिस्से और उत्तरकाशी जिला आता है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार से नीचे जानिए.

टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव रिजल्ट

टिहरी गढ़वाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में, 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. कुल 53.76% वोट पड़े थे. चुनाव आयोग 04 जून को टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा.

fallback
उत्‍तराखंड की सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी

टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जानकारी

टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक हैं. पूरा उत्‍तरकाशी जिला इसकी सीमा में आता है. इसके अलावा देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले के कुछ हिस्से भी सीट के दायरे में आते हैं. टिहरी गढ़वाल लोकसभा इन तीन जिलों की कुल 14 विधानसभा सीटों को मिलाकर बनी है. इन 14 में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्‍जा है. दो सीट से कांग्रेस विधायक और एक सीट पर निर्दलीय विधायक हैं. इस लोकसभा सीट पर अधिकतर समय गढ़वाल के राजपरिवार का कब्‍जा रहा है.

टिहरी गढ़वाल के पूर्व लोकसभा सांसदों की सूची

साल सांसद का नाम (पार्टी)
1952 कमलेंदुमती शाह (निर्दलीय)
1957, 1962 और 1967 मानवेंद्र शाह (कांग्रेस)
1971 परिपूर्णानंद पनेरू (कांग्रेस)
1977 त्रेपन सिंह नेगी (जनता पार्टी)
1980 त्रेपन सिंह नेगी (कांग्रेस)
1984 और 1989 ब्रह्मदत्त (कांग्रेस)
1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 मानवेंद्र शाह (बीजेपी)
2007 उपचुनाव और 2009 विजय बहुगुणा (कांग्रेस)
2012 उपचुनाव, 2014 और 2019 माला राज्य लक्ष्मी शाह (बीजेपी)

 

टिहरी गढ़वाल लोकसभा का जातीय समीकरण

उत्तराखंड को 'देवभूमि' के नाम से जाना जाता है. तीर्थस्थलों से भरे राज्‍य में हिंदू बहुसंख्यक हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, टिहरी गढ़वाल सीट के दायरे में 19.23 लाख की आबादी बसती थी. 62% हिस्‍सा गांवों में रहता है. इस सीट पर अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता 23% है. टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछले तीन बार से सांसद हैं. वह महाराजा मानवेंद्र शाह की बहू हैं और राज्‍य की पहली महिला सांसद भी. उनके ससुर मानवेंद्र शाह ने तीन बार कांग्रेस तो पांच बार बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था.

Trending news