टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक हैं. पूरा उत्तरकाशी जिला इसकी सीमा में आता है. इसके अलावा देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले के कुछ हिस्से भी सीट के दायरे में आते हैं. टिहरी गढ़वाल लोकसभा इन तीन जिलों की कुल 14 विधानसभा सीटों को मिलाकर बनी है. इन 14 में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है. दो सीट से कांग्रेस विधायक और एक सीट पर निर्दलीय विधायक हैं. इस लोकसभा सीट पर अधिकतर समय गढ़वाल के राजपरिवार का कब्जा रहा है.उत्तराखंड को 'देवभूमि' के नाम से जाना जाता है. तीर्थस्थलों से भरे राज्य में हिंदू बहुसंख्यक हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, टिहरी गढ़वाल सीट के दायरे में 19.23 लाख की आबादी बसती थी. 62% हिस्सा गांवों में रहता है. इस सीट पर अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता 23% है. टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछले तीन बार से सांसद हैं. वह महाराजा मानवेंद्र शाह की बहू हैं और राज्य की पहली महिला सांसद भी. उनके ससुर मानवेंद्र शाह ने तीन बार कांग्रेस तो पांच बार बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था.
और पढ़ें