Filmfare Awards: इस फिल्म को मिले थे सात फिल्मफेयर, मगर एक्टर हुए नाराज कि क्यों मिले अवार्ड
topStories1hindi1626665

Filmfare Awards: इस फिल्म को मिले थे सात फिल्मफेयर, मगर एक्टर हुए नाराज कि क्यों मिले अवार्ड

Bollywood Awards: क्या आप जानते हैं कि 1972 में आई फिल्म पाकीजा को आज भले ही क्लासिक कहलाए, पुरस्कारों की दौड़ में वह आज गुमनाम फिल्म बे-ईमान से मीलों पिछड़ गई थी. गुममान को सात अवार्ड मिले थे और पाकीजा को सिर्फ एक. जबकि बे-ईमान के कलाकार खुद पुरस्कारों से हैरान थे.

 

Filmfare Awards: इस फिल्म को मिले थे सात फिल्मफेयर, मगर एक्टर हुए नाराज कि क्यों मिले अवार्ड

Manoj Kumar Film: यह जानकर ही आश्चर्य होता है कि किसी फिल्म को ढेर सारे अवार्ड मिलें, मगर उसके कलाकारों को ही लगता हो कि फिल्म तो इस लायक नहीं है. मामला है 1973 के फिल्मफेयर पुरस्कारों का. इस समारोह में निर्देशक सोहनलाल कंवर की फिल्म बे-ईमान (1972) को विभिन्न श्रेणियों में फिल्मफेयर 7 पुरस्कार मिले थे. फिल्म में मनोज कुमार, राखी, प्राण, प्रेमनाथ, प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार थे. खुद मनोज कुमार ने कहा कि फिल्म भले ही हिट रही, परंतु उनके प्रशंसकों को पसंद नहीं आई. उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें ऐसी फिल्में न करने के लिए कहा. रोचक बात यह कि फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्राण (Pran Sikand) ने ठुकरा दिया था. बाद में राखी ने बताया कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का पुरस्कार दिया जा रहा था, परंतु प्रस्ताव आते ही मैंने इंकार कर दिया था. यह पुरस्कार हेमा मालिनी (Hema Malini) के खाते में गया. फिल्म थी, सीता और गीता.


लाइव टीवी

Trending news