Kareena Kapoor Khan: किसी खान को नहीं बल्कि इस एक्टर को करीना मानती हैं लकी चार्म, सैफ भी होंगे हैरान
topStories1hindi1559403

Kareena Kapoor Khan: किसी खान को नहीं बल्कि इस एक्टर को करीना मानती हैं लकी चार्म, सैफ भी होंगे हैरान

Kareena Kapoor Film: करीना कपूर को बॉलीवुड में 22 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन्होंने दर्जनों एक्टरों के साथ काम किया. जिनमें खान तिकड़ी भी शामिल है. इनके साथ करीना ने कई हिट दी हैं. परंतु आश्चर्य की बात कि वह इनके मुकाबले कम जाने-पहचाने एक्टर को अपना लकी चार्म बताती हैं.

 

Kareena Kapoor Khan: किसी खान को नहीं बल्कि इस एक्टर को करीना मानती हैं लकी चार्म, सैफ भी होंगे हैरान

Kareena Kapoor Next Film: आप इस बात को जानकर हैरान होंगे कि करीना कपूर के लकी चार्म न आमिर खान है, न शाहरुख खान, न सलमान खान और न ही उनके पति सैफ अली खान. न ही दूसरा कोई बड़ा स्टार. इन सभी के साथ करीना कपूर ने कई फिल्में की हैं. फिर भी इनमें से किसी को भी वह उतना लकी नहीं मानतीं, जितना पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ को. खुद करीना कपूर ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया है कि दिलजीत दोसांझ उनके लिए काफी लकी है. इसीलिए जब भी दिलजीत के साथ काम करने का कोई भी मौका उन्हें मिलता है तो वह एक पल की भी देरी किए बिना इसे लपक लेती हैं. इस साल एक बार फिर से करीना अपने लकी चार्म दिलजीत दोसांझ के साथ नई फिल्म में दिखने को तैयार हैं. यह फिल्म है द क्रू. फिल्म में करीना और दिलजीत के साथ तब्बू तथा कृति सैनन की मुख्य भूमिकाएं होंगी. एकता कपूर तथा रिया कपूर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी तथा राजेश कृष्णन निर्देशन करेंगे.


लाइव टीवी

Trending news