जब सेट पर लेट पहुंचीं Meena Kumari सहम गईं, पति की पिटाई के डर से सबके सामने किया ऐसा!
topStories1hindi1633267

जब सेट पर लेट पहुंचीं Meena Kumari सहम गईं, पति की पिटाई के डर से सबके सामने किया ऐसा!

Meena Kumari Death Anniversary: डॉक्टर ने मीना कुमारी (Meena Kumari) रोज सोने से पहले एक ढक्कन ब्रांडी पीने की सलाह दी और देखते-ही-देखते मीना शराबी बन गईं. तलाक के बावजूद मीना ने पति की फिल्म पाकीजा पूरी की.

जब सेट पर लेट पहुंचीं Meena Kumari सहम गईं, पति की पिटाई के डर से सबके सामने किया ऐसा!

Meena Kumari Tragic Life: ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari). वो अदाकारा, जिसकी जिंदगी में इतना दुख था कि उसे फिल्मों में रोने के लिए कभी ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी, हर आंसू असली और वो दर्द भी जिसे मीना ने जिया. मीना कुमारी फिल्मों में आईं तो खूब दौलत और शौहरत कमाई लेकिन उनकी निजी जिंदगी दर्दनाक थी. आज मीना कुमारी को गुजरे 51 साल हो चुके हैं. मीना कुमारी ने महज 19 साल की उम्र में दोगुने और पहले ही दो शादियां कर चुके कमाल अमरोही से शादी की थी. इस सीक्रेट शादी की भनक पिता को मिली तो उन्हें घर से निकाल दिया गया.


लाइव टीवी

Trending news