AFGvsSA World Cup 2019: ‘कमजोर’ अफगानों पर टूटा दक्षिण अफ्रीका का गुस्सा, दी करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow1540534

AFGvsSA World Cup 2019: ‘कमजोर’ अफगानों पर टूटा दक्षिण अफ्रीका का गुस्सा, दी करारी शिकस्त

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले 125 पर आउट किया. फिर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया. 

इमरान ताहिर ने अफगानिस्तान के चार विकेट झटके. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली/कार्डिफ: दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में पहली जीत दर्ज कर ली है. उसने शनिवार (15 जून) को कमजोर मानी जा रही अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का पांचवां और अफगानिस्तान (Afghanistan) का चौथा मैच था. इन दोनों ही टीमों को इस मैच से पहले एक भी जीत नहीं मिली थी. कार्डिफ में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उसने बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में अफगानिस्तान को 125 रन पर समेटा. फिर 29वें ओवर में मैच जीत लिया.बारिश के कारण यह मैच 48-48 ओवर का कर दिया गया था. मैच अपडेट्स, स्कोरकार्ड...

द. अफ्रीका 9 विकेट से जीता 
दक्षिण अफ्रीका ने 28.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह विश्व कप उसकी पहली जीत है. दक्षिण अफ्रीका 131/4 (28.4 ओवर) 

डिकॉक 68 रन बनाकर आउट 
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डिकॉक 68 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें गुलबदीन की गेंद पर मोहम्मद नबी ने कैच किया. दक्षिण अफ्रीका 104/1 (22.5 ओवर)

द. अफ्रीका के 100 रन पूरे
दक्षिण अफ्रीका ने 22.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 100 रन पूरे कर लिए हैं. ओपनर क्विंटन डिकॉक 64 और हाशिम अमला 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका 100/0 (22.3 ओवर)

डिकॉक की फिफ्टी
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 58 गेंद पर फिफ्टी पूरी की. हाशिम अमला 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका 73/0 (17 ओवर) 

द. अफ्रीका के 50 रन पूरे
दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं. ओपनर क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका 53/0 (13 ओवर) 

दक्षिण अफ्रीका 15/0 (5 ओवर) 
दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की है. उसने 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 15 रन बनाए हैं. हाशिम अमला नौ और क्विंटन डिकॉक पांच रन बनाकर नाबाद हैं. 

 

दक्षिण अफ्रीका को 127 रन का लक्ष्य 
अफगानिस्तान की टीम 34.1 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 48 ओवर में 127 रन का लक्ष्य मिला है. मैच में 20वें ओवर के बाद बारिश आ गई थी. काफी देर तक खेल रुका रहा. इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो ओवर घटाकर 48-48 कर दिए गए. 

 

अफगानिस्तान 125 पर ऑलआउट
अफगानिस्तान की टीम बारिश के बाद पूरी तरह बेपटरी हो गई. 35वें ओवर की पहली गेंद पर हामिद हसन (0) के आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ऑलआउट हो गई है. उसने 34.1 ओवर में 125 रन बनाए.

अफगानिस्तान 125/9 (33.5 ओवर)
अफगानिस्तान के राशिद खान के आउट होने के साथ उसके 150 का स्कोर पार करने की उम्मीदें भी टूट गई हैं. उन्हें इमरान ताहिर की गेंद पपर वान डेर डुसेन ने कैच किया. राशिद ने 25 गेंदों पर 35 रन की तेज पारी खेली. इसमें छह चौके शामिल है. 

अफगानिस्तान 111/8 (32.4 ओवर) 
अफगानिस्तान के इकराम अकील नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस मॉरिस की गेंद पर हाशिम अमला ने कैच किया. 

अफगानिस्तान 104/7 (30 ओवर) 
अफगानिस्तान ने 30 ओवर में सात विकेट पर 104 रन बना लिए हैं. बारिश के बाद वह पांच विकेट गंवा चुका है और उसके स्कोर में सिर्फ 35 रन जुड़े हैं.

अफगानिस्तान 77/7 (25.2 ओवर) 
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें इमरान ताहिर की गेंद पर मार्करम ने कैच किया. यह छह ओवर में अफगानिस्तान को पांचवां और कुल सातवां झटका लगा है. 

अफगानिस्तान 70/6 (22.1 ओवर) 
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें फेहलुकवायो ने आउट किया. यह तीन ओवर में अफगानिस्तान को चौथा और कुल छठा झटका लगा है. 

22वें ओवर में दो विकेट गिरे 
बारिश थमने के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया है. अफगानिस्तान ने 22वें ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं. नूर अली जादरान 32 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. इसी ओवर में असगर अफगान (0) भी इमरान ताहिर को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए हैं. अफगानिस्तान 70/5 (22 ओवर) 

बारिश थमी, अफगानिस्तान को तीसरा झटका 
बारिश थम गई है. खेल शुरू होते ही अफगानिस्तान को तीसरा विकेट गिर गया है. हशमतुल्लाह शाहिदी बारिश के बाद पहले ही ओवर में एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर आउट हो गए हैं. अफगानिस्तान 69/3 (20.4 ओवर) 

बारिश थमी, खेल दोबारा शुरू 
बारिश थम गई है. खेल दोबारा शुरू हो गया है. अफगानिस्तान 69/2 (20 ओवर) 

बारिश ने रोका खेल
बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. मैच रोके जाने के समय नूर अली 32 और हशमतुल्लाह शाहिदी 8 रन बनाकर नाबाद हैं. अफगानिस्तान 69/2 (20 ओवर) 

अफगानिस्तान 69/2 (20 ओवर) 
अफगानिस्तान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं. दो विकेट गिरने के बाद उसका रनरेट काफी घट गया है. उसने पहले 10 ओवर में 43 रन बनाए थे. 

अफगानिस्तान 56/2 (15.1 ओवर) 
क्रिस मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने रहमत शाह को आउट कर दिया है. रहमत शाह 22 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बना सके. मॉरिस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. 

अफगानिस्तान 43/1 (10 ओवर) 
अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में 43 रन बना लिए हैं. उसने हजरतुल्लाह का विकेट भी गंवा दिया है.

अफगानिस्तान 39/1 (8.2 ओवर) 
कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को पहली कामयाबी दिला दी है. उन्होंने हजरतुल्लाह को आउट कर दिया है. हजरतुल्लाह 23 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. 

अफगानिस्तान 25/0 (5 ओवर) 
अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है. उसने पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं. हजरतुल्लाह 16 और नूर अली आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. 

अफगानिस्तान 4/0 (1 ओवर) 
अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्लाह ने पहला स्कोरिंग शॉट खेला. उन्होंने रबाडा के पहले ओवर की छठी गेंद पर चौका जमाया. उन्होंने फुलटॉस गेंद को स्क्वेयर लेग पर खेल दिया. 

अफगानिस्तान 0/0
अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्लाह और नूर अली जादरान ओपनिंग करने उतरे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पहला ओवर कैगिसो रबाडा को सौंपा है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, बेयूरन हेंड्रिक, इमरान ताहिर. 
अफगानिस्तान: गुलबदीन नईब (कप्तान), हजरतुल्लाह जजाई, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान,  मोहम्मद नबी, इकराम अकील, राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता
दक्षिण अफ्रीका ने कार्डिफ में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीता है. उसने अफगानिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है. 

Trending news