VIDEO: अनुष्‍का स्‍टेडियम में झूम रही थीं फ‍िल्‍मी गाने पर, कैमरे को देखा तो दिया ऐसा रिएक्‍शन
Advertisement

VIDEO: अनुष्‍का स्‍टेडियम में झूम रही थीं फ‍िल्‍मी गाने पर, कैमरे को देखा तो दिया ऐसा रिएक्‍शन

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

VIDEO: अनुष्‍का स्‍टेडियम में झूम रही थीं फ‍िल्‍मी गाने पर, कैमरे को देखा तो दिया ऐसा रिएक्‍शन

लीड्स/ नई‍ दिल्‍ली: क्रि‍केट वर्ल्‍डकप 2019 में शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. इसमें भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मैच को देखने के लिए टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की पत्‍नी और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा भी पहुंची थीं. मैच के दौरान कई पल ऐसे जब कैमरा उनकी तरफ गया. उनके रिएक्‍शन मैच के दौरान सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे. इसी दौरान एक ऐसा पल भी आया, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा है.

दरअसल मैच के दौरान स्‍टेडियम में पंजाबी सॉन्‍ग तारे गिन गिन... बज रहा था. मैच देखते हुए अनुष्‍का इस गाने को एंजाय कर रही थीं. लेकिन जैसे ही उनका ध्‍यान कैमरे की तरफ गया, वह थोड़ी सी अलर्ट हुईं. इसके बाद उन्‍होंने उसे देखा और अपने पास बैठे दोस्‍त को इस बारे में बताया.

इसके अलावा मैच में कई ऐसे पल भी आए जब वह टीम को चीयर करती नजर आईं. फिर चाहे विकेट का गिरना हो या भारत की बल्‍लेबाजी में कप्‍तान और उनके हसंबेड विराट कोहली के द्वारा बाउंड्री लगाना हो.

बता दें आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया.  मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए.

Trending news