IND vs AFG: मोहम्मद शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला ‘यॉर्कर डालो’
Advertisement

IND vs AFG: मोहम्मद शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला ‘यॉर्कर डालो’

चेतन शर्मा के बाद मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं.

भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2019 के 28 वें मैच के दौरान भारत के मोहम्मद शमी गेंद फेंकते हुए. (फोटो: IANS)

साउथम्पटन: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के रोमांचक विश्व कप (World Cup 2019) मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सलाह दी थी कि वह हैट्रिक गेंद में यॉर्कर डाले और उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में ही सोचा था. वह चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हैट्रिक हासिल की थी. 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में यह 10वीं हैट्रिक है.

शमी ने 10 ओवर में चार विकेट झटकने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘रणनीति सरल थी और वो यॉर्कर डालने की थी. यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव दिया. उन्होंने कहा था, 'अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिये कोशिश करनी चाहिए. इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था. ’’

मैं इससे खुश हूं
भुवनेश्वर कुमार की हैमस्ट्रिंग जकड़न के कारण शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिला और बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम एकादश इलेवन में शामिल होने का मौका मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. मैं जानता था जब भी मुझे मौका मिलेगा तो इसका पूरा फायदा उठाऊंगा. जहां तक हैट्रिक की बात है तो विश्व कप में कम से कम यह दुर्लभ ही है. मैं इससे खुश हूं. ’’

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: मैच फिसलता देख दो ओवरों के लिए 'कप्तान' बने धोनी, और फिर पलट दिया पूरा खेल

रणनीति के हिसाब से खेला
शमी ने कहा कि अंतिम ओवर में सोचने का समय नहीं था और लक्ष्य यही था कि रणनीति के हिसाब से खेला जाये. उन्होंने कहा, ‘‘सोचने का समय नहीं था. आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. अगर आप वैरिएशन आजमाते भी हैं, तो रन बनने की संभावना ज्यादा हो जाती है. मैं बल्लेबाज का दिमाग पढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपनी रणनीति का कार्यान्वयन करना चाहता था.’’

11 रन से जीत
इस विश्व कप की पहली हैट्रिक लगाने वाले मोहम्मद शमी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम रख दिये लेकिन रसूखदार प्रतिद्वंद्वी के सामने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाने वाली अफगान टीम ने हारकर भी अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया .

अफगानिस्तान ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सितारा बल्लेबाजों से सजी दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम को आठ विकेट पर 224 रन पर रोक दिया. इसके बाद इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने की ओर बढ रही थी कि शमी और जसप्रीत बुमराह ने उसका यह सपना तोड़ डाला. आखरी गेंद बाकी रहते भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन पर रोक दिया.

(इनपुट-भाषा)

Trending news