INDvsNZ, World Cup 2019: उम्मीद है रोहित 2 और शतक जमाएंगे: विराट कोहली
topStories1hindi549960

INDvsNZ, World Cup 2019: उम्मीद है रोहित 2 और शतक जमाएंगे: विराट कोहली

रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में अभी तक 8 मैचों में 5 शतकों की मदद से 647 रन बनाए हैं. 

INDvsNZ, World Cup 2019: उम्मीद है रोहित 2 और शतक जमाएंगे: विराट कोहली

मैनचेस्टर: भारतीय टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप (ICC World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. साल 2011 में वह सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर चैंपियन बनी थी. जबकि, 2015 में सेमीफाइनल में ही उसका सफर थम गया था. अब 2019 में उसे मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर प्रशंसक तक एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news