World Cup 2019: इंग्लैंड ने भारत को विश्व कप में 27 साल बाद हराया, 31 रन से जीता मैच
Advertisement

World Cup 2019: इंग्लैंड ने भारत को विश्व कप में 27 साल बाद हराया, 31 रन से जीता मैच

विश्व कप में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया को  इंग्लैंड ने 31 रन से हरा दिया है. 

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

नई दिल्ली/बर्मिंघम: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर  भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया. इंग्लैंड दिए 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए  टीम इंडिया ने 50 ओवर में पाचं विकेट खोकर 306 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 102 रन, विराट कोहली ने 66, हार्दिक पांड्या ने 45 रन, एमएस धोनी ने 42 रन और ऋषभ पंत ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकट ने तीन और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए.

30 June 2019
23:03 PM

भारत 306/5 (50 ओवर)
आखिरी ओवर में धोनी ने वोक्स को एक छक्का लगाया. उसी ओवर में केदार ने भी एक चौका निकाला. वोक्स के ओवर में 12 रन आए. एमएस धोनी- 42 रन. केदार जाधव- 12 रन.

22:54 PM

भारत 394/5 (49 ओवर)
48वें ओवर में मार्क वुड ने छह रन दिए. 49वें ओवर में धोनी ने आर्चर को चौका लगाया. ओवर में 7 रन आए. एमएस धोनी- 35 रन. केदार जाधव- 7 रन.

22:46 PM

भारत 281/5 (47 ओवर)
46वें ओवर में धोनी ने वुड्स को एक चौका लगाया और ओवर से 9 रन आए. इसके बाद आर्चर के ओवर से 5 रन आए. एमएस धोनी- 26 रन. केदार जाधव- 4 रन.

22:29 PM

भारत 267/5 (45 ओवर)
45वें ओवर में धोनी ने प्लंकट को चौका लगाया. लेकिन इसके बाद पांड्या विंस को कैच दे बैठे. पांड्या ने 45 रन बनाए. एमएस धोनी- 16 रन. केदार जाधव- 0 रन.

22:20 PM

भारत 248/4 (42 ओवर)
41वें ओवर में हार्दिक ने वोक्स को चौका लगाया और ओवर में 9 रन आए. इसके बाद आदिल राशिद के ओवर में 5 रन आए. हार्दिक पांड्या- 40 रन. एमएस धोनी- 3 रन.

22:04 PM

भारत 234/4 (40 ओवर) पंत आउट
39वें ओवर में वोक्स को पांड्या ने लगातार तीन चौके लगाए. वोक्स के ओवर में 16 रन आए. 40वें ओवर में पंत डीप कवर पर प्लंकट की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे. पंत ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए.  हार्दिक पांड्या- 29 रन. एमएस धोनी- 0 रन.

21:53 PM

भारत 210/3 (38 ओवर) - रोहित आउट
36वें ओवर में पंत ने मार्क वुड को दो चौके लगाए. इसके बाद क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच कराया. वुड्स  के ओवर में केवल छह रन आए. इसके बाद पंत ने वुड के ओवर में चौका लगाया. ऋषभ पंत- 32 रन. हार्दिक पांड्या- 6 रन.

21:51 PM

भारत 188/2 (35 ओवर)
34वें ओवर से मार्क वुड के ओवर में छह रन आए. इसके बाद रोहित ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक पूरा किया. रोहित शर्मा- 101 रन. ऋषभ पंत- 17 रन. 

21:28 PM

भारत 177/2 (33 ओवर)
31वें ओवर में प्लंकट ने तीन रन दिए. उसके बाद रोहित ने मार्क वुड को दो चौके लगाए. ओवर से 11 रन आए. 33वें ओवर में प्लंकट ने 11 रन दिए जिसमें पंत का चौका शामिल था. रोहित शर्मा- 95 रन. ऋषभ पंत- 3 रन. 

21:21 PM

भारत 152/2 (30 ओवर)
30वें ओवर में टीम इंडिया के 150 रन पूरे हुए. आर्चर ने चार रन दिए. रोहित शर्मा- 89 रन. ऋषभ पंत- 3 रन. 

21:13 PM

भारत 148/2 (29 ओवर)- विराट आउट
29वें ओवर में लियाम प्लंकट ने टीम इंडिया को झटका दिया और विराट कोहली को जेम्स विंस के हाथों कैच कराया. विराट ने 66 रन बनाए. रोहित शर्मा- 79 रन. ऋषभ पंत- 0 रन. 

21:03 PM

भारत 144/1 (28 ओवर)
26वें ओवर में रोहित ने स्टोक्स को तीन चौके लगाए. उसके बाद आदिल ने ओवर में भी रोहित ने चौका लगाया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर के ओवर में 4 रन आए. रोहित शर्मा- 77 रन. विराट कोहली- 66 रन. 

20:56 PM

भारत 120/1 (25 ओवर)
24वें ओवर में स्टोक्स ने 5 रन दिए. उसके बाद विराट ने आदिल राशिद को चौका लगाया. रोहित शर्मा- 57 रन. विराट कोहली- 63 रन. 

20:45 PM

भारत 107/1 (23 ओवर)
21वें ओवर में रोहित ने राशिद को दो चौके लगाए. इसके बाद स्टोक्स के ओवर में रोहित के चौके के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. फिर राशिद के ओवर में रोहित ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा-52  रन. विराट कोहली- 55 रन. 

20:31 PM

भारत 83/1 (20 ओवर)
19वां ओवर आदिल राशिद का पहला ओवर था जिसमें केवल तीन रन आए. इसके बाद बेन स्टोक्स के पहले ओवर में विराट ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा- 33 रन. विराट कोहली- 50 रन. 

20:22 PM

भारत 71/1 (18 ओवर)
16वें ओवर में मार्क वुड ने चार रन दिए. उसके बाद प्लंकट के ओवर में रोहित और विराट ने एक-एक चौका लगाया. फिर वुड के ओवर से चार रन आए. रोहित शर्मा- 29 रन. विराट कोहली- 42 रन. 

20:15 PM

भारत 53/1 (15 ओवर)
14वें ओवर में विराट ने मार्क वुड को चौका लगाकर टीम इंडिया के 50 रन पूरे किए. इसके बाद प्लंकट ने दो रन दिए. रोहित शर्मा- 22 रन. विराट कोहली- 31 रन.

20:00 PM

भारत 43/1 (13 ओवर)
प्लंकट ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. उसके बाद रोहित ने मार्क वुड के पहले ओवर में दो चौके निकाले. इसके बाद प्लंकट ने तीन रन दिए. रोहित शर्मा- 21 रन. विराट कोहली- 22 रन. 

19:53 PM

भारत 28/1 (10 ओवर)
9वें ओवर में विराट ने वोक्स को एक चौका लगाया. उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने एक रन दिया. रोहित शर्मा- 11 रन. विराट कोहली- 17 रन. 

19:40 PM

भारत 22/1 (8 ओवर)
छठे ओवर में विराट ने आर्चर के ओवर में दो चौके निकाले. उसके बाद वोक्स के ओवर में तीन रन आए. 8वें ओवर में दो रन दिए. रोहित शर्मा- 11 रन. विराट कोहली- 11 रन. 

19:28 PM

भारत 9/1 (5 ओवर)
चौथे ओवर में आर्चर ने एक रन दिया. इसके बाद क्रिस वोक्स ने अपना तीसरा ओवर भी मेडन फेंका. रोहित शर्मा- 9 रन. विराट कोहली- 0 रन. 

19:22 PM

भारत 0/0 (1 ओवर)
क्रिस वोक्स का पहला ओवर केएल ने मेडन खेला. केएल राहुल- 0 रन. रोहित शर्मा- 0 रन.

18:54 PM

टीम इंडिया की पारी शुरू
टीम इंडिया की पारी की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका.

18:45 PM

इंग्लैंड 337/6 (50 ओवर)- स्टोक्स आउट
बुमराह ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को जडेजा के हाथों कैच कराया और ओवर में केवल तीन रन दिए. लियाम प्लंकट- 1 रन. जोफ्रा आर्चर- 0 रन.

18:36 PM

इंग्लैंड 334/6 (49 ओवर) वोक्स आउट, शमी के 5 विकेट
48वें ओवर में बुमराह ने 9 रन दिए. उसके बाद मोहम्मद शमी ने क्रिस वोक्स का कैच रोहित को दिलाकर टूर्नामेंट में पहली बार 5 विकेट लिए. इसे बाद शमी को स्टोक्स ने दो चौके और एक छक्का लगाया. बेन स्टोक्स- 78 रन. लियाम प्लंकट- 0 रन.

18:24 PM

इंग्लैंड 310/5 (47 ओवर)- बटलर भी आउट
46वें ओवर में बुमराह ने चार रन दिए. 47वें ओवर में शमी को बेन स्टोक्स ने चौका लगाया. उसके बाद इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए. फिर बटलर ने  शमी को एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने बटलर को कैच कर पवेलियन वापस भेज दिया. बटलर ने 7 गेंदों पर 20 रन बनाए. बेन स्टोक्स- 31 रन. 

18:13 PM

इंग्लैंड 289/4 (45 ओवर)- जो  रूट हुए आउट
44वें ओवर में हार्दिक ने 9 रन और स्टोक्स को एक चौका दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने जो रूट को हार्दिक के हाथों कैच करा कर मैच का अपना तीसरा विकेट लिया. रूट ने 44 रन बनाए. इसके बाद बटलर ने शमी को छक्का लगाया. इसी ओवर में बेन स्टोक्स ने अपनी फिफ्टी पूरी की. बेन स्टोक्स- 51 रन. जोस बटलर- 9 रन.

18:01 PM

इंग्लैंड 268/3 (43 ओवर)
41वें ओवर में बुमराह ने 8 रन दिए और इंग्लैंड के 200 रन पूरे हुए. इसके बाद चहल के आखिरी ओवर में स्टोक्स ने छक्का और रूट ने एक चौका लगाया. चहल ने अपने स्पेल में 88 रन दिए जो उनके वनडे का सबसे महंगा स्पैल रहा. इसके बाद बुमराह ने तीन रन दिए. जो रूट- 42 रन. बेन स्टोक्स- 41 रन.

17:52 PM

इंग्लैंड 245/3 (40 ओवर)
39वें ओवर में हार्दिक ने 6 रन दिए. इसके बाद स्टोक्स ने चहल को एक चौका और छक्का लगाया. उस ओवर में चहल ने 15 रन दिए. जो रूट- 33 रन. बेन स्टोक्स- 27 रन.

17:45 PM

इंग्लैंड 224/3 (38 ओवर)
36वें ओवर में शमी ने दो रन दिए. उसके बाद हार्दिक ने तीन रन दिए. 38वें ओवर में स्टोक्स ने चहल को चौका लगाया. ओवर में 8 रन बनाए. जो रूट- 27 रन. बेन स्टोक्स- 13 रन.

17:42 PM

इंग्लैंड 211/3 (35 ओवर)
35वें ओवर में कुलदीप ने चार रन दिए. जो रूट- 25 रन. बेन स्टोक्स- 2 रन.

17:41 PM

इंग्लैंड 207/3 (34 ओवर) - मोर्गन हुए आउट
33वें ओवर में कुलदीप ने दो रन दिेए. इसके बाद शमी ने इयोन मोर्गन को फाइन लेग पर केदार जाधव से कैच कराया. मोर्गन केवल एक ही रन बना सके. शमी का यह ओवर मेडन रहा. जो रूट- 23 रन. बेन स्टोक्स- 0 रन.

17:25 PM

इंग्लैंड 205/2 (32 ओवर)
31वें ओवर में चहल ने दो रन दिए. उसके बाद मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को डीप कवर पर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. बेयरस्टो 111 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट- 22 रन. इयोन मोर्गन- 0 रन.

17:09 PM

इंग्लैंड 202/1 (30 ओवर)
29वें ओवर में कुलदीप ने केवल दो रन दिए. इसके बाद हार्दिक के ओवर में केवल 6 रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 111 रन. जो रूट- 20 रन.

16:52 PM

इंग्लैंड 194/1 (28 ओवर)
26वें ओवर में बेयरस्टो ने विश्व कप का अपना पहला शतक पूरा किया. इसके बाद बेयरस्टो ने इस ओवर में कुलदीप को दो चौके लगाए. 28वें ओवर में हार्दिक ने तीन रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 109 रन. जो रूट- 14 रन.

16:51 PM

इंग्लैंड 163/1 (23 ओवर)
21वें ओवर में बेयरस्टो ने कुलदीप को छक्का लगाया. इसके बाद 22वें ओवर में हार्दिक ने केवल 5 रन दिए. इसके बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाते हुए जेसन रॉय को लॉन्ग आन पर लपकवाया. रॉय ने 57 गेंदों पर 66 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो- 90 रन. जो रूट- 2 रन.

16:32 PM

इंग्लैंड 145/0 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में चहल को छक्का लगाकर बेयरस्टो ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी और इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने एक और छक्का लगाया. 17वें ओवर में जेसन रॉय ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद कुलदीप को छक्का लगाया. ओवर में 12 रन आए. इसके बाद बेयरस्टो चहल को केवल एक छक्का लगा सके. बाकी पांच गेंदें डॉट बॉल फेंकी.
बेयरस्टो ने कुलदीप को छक्का लगाया और 19वें ओवर से 11 रन आए. इसके बाद हार्दिक ने 4 रन दिए. जेसन रॉय- 62 रन. जॉनी बेयरस्टो- 78 रन.

16:23 PM

इंग्लैंड 130/0 (18 ओवर)
17वें ओवर में जेसन रॉय ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद कुलदीप को छक्का लगाया. ओवर में 12 रन आए. इसके बाद बेयरस्टो चहल को केवल एक छक्का लगा सके. बाकी पांच गेंदें डॉट बॉल फेंकी.  जेसन रॉय- 57 रन. जॉनी बेयरस्टो- 68 रन.

16:23 PM

इंग्लैंड 114/0 (16 ओवर)
16वें ओवर में चहल को छक्का लगाकर बेयरस्टो ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी और इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने एक और छक्का लगाया.  जेसन रॉय- 46 रन. जॉनी बेयरस्टो- 61 रन.

16:15 PM

इंग्लैंड 97/0 (15 ओवर)
14वें ओवर में चहल को बेयरस्टो को एक छक्का और चौका लगाया. ओवर में 11 रन आए. उसके बाद कुलदीप के ओवर में दो चौके के साथ 13 रन गए. जेसन रॉय- 44 रन. जॉनी बेयरस्टो- 48 रन.

16:14 PM

इंग्लैंड 77/0 (13 ओवर)
11 ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद को अंपायर ने वाइड दिया जिसमें रॉय आउट थे, लेकिन टीम इंडिया ने रीव्यू नहीं लिया. इसके बाद रॉय ने हार्दिक के पहले ओवर में छक्का और चौका लगाया. इसके बाद चहल ने तन रन दिए. फिर बेयरस्टो ने हार्दिक को पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. जेसन रॉय- 33 रन. जॉनी बेयरस्टो- 35 रन.

15:47 PM

इंग्लैंड 47/0 (10 ओवर)
बुमराह ने 9वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद शमी ने केवल एक रन दिया. यह शमी का पहला ओवर था जिसमें चौका नहीं गया जेसन रॉय- 20 रन. जॉनी बेयरस्टो- 25 रन.

15:28 PM

इंग्लैंड 46/0 (8 ओवर)
छठा ओवर युजवेंद्र चहल ने फेंका. चहल के पहले ओवर में 7 रन गए जिसमें बेयरस्टो का चौका शामिल था. 7वें ओवर में बुमराह ने दो रन दिए. इसके बाद चहल के ओवर में रॉय ने दो चौके निकाले रॉय- 19 रन. जॉनी बेयरस्टो- 25 रन.

15:11 PM

इंग्लैंड 28/0 (5 ओवर)
चौथे ओवर में बेयरस्टो ने बुमराह को चौका लगाया. 5वें ओवर में शमी की गेंदों से 9 रन आए जिसमें एक चौका भी शामिल रहा. जेसन रॉय- 9 रन. जॉनी बेयरस्टो- 17 रन.

15:09 PM

इंग्लैंड 14/0 (3 ओवर)
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. इसके बाद शमी के ओवर में बेयरस्टो के बल्ले से चौका निकाला. जेसन रॉय- 8 रन. जॉनी बेयरस्टो- 5 रन.

15:08 PM

इंग्लैंड 9/0 (1 ओवर)
मोहम्मद शमी ने पहली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद रॉय ने ओऴर में दो चौके निकाले. जेसन रॉय-8 रन.  जॉनी बेयरस्टो- 0 रन.

Trending news