WORLD CUP 2019: WI vs BAN मैच में बांग्लादेश की 7 विकेट से बड़ी जीत
Advertisement
trendingNow1541193

WORLD CUP 2019: WI vs BAN मैच में बांग्लादेश की 7 विकेट से बड़ी जीत

विश्व कप में टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट काउंटी मैदान पर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर एक और उलटफेर कर दिया.

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

टॉन्टन:आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 23वें  मैच में बांग्लादेश  ने वेस्टइंडीज (West Indies vs Bangladesh)को टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट काउंटी मैदान पर 7 विकेट से हरा  दिया. वेस्टइंडीज का दिया 322 रन का लक्ष्य बांग्लादेश ने केवल तीन विकेट खोकर 42वें ओवर में ही हासिल कर लिया.  बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 124, लिटन दास ने 94, तमीम इकबाल ने 48 और सौम्य सरकार ने 29 रनों  की पारी खेली. 

17 June 2019
22:47 PM

बांग्लादेश 322/3 (41.3 ओवर) 
लिटन दास ने गैब्रियल को चौका लगाकर बांग्लादेश को बड़ी जीत दिलाई.  शाकिब अल हसन- 124 रन. लिटन दास- 94 रन.

22:45 PM

बांग्लादेश 316/3 (41 ओवर) 
लिटन दास ने होल्डर को दो चौके लगाए. होल्डर ने 11 रन दिए. शाकिब अल हसन- 124 रन. लिटन दास- 88 रन.

22:41 PM

बांग्लादेश 305/3 (40 ओवर) 
बांग्लादेश के 300 रन पूरे हुए. गैब्रियल ने छह रन दिए. शाकिब अल हसन- 123 रन. लिटन दास- 78 रन.

22:37 PM

बांग्लादेश 299/3 (39 ओवर) 
लिटन दास का चौका. कॉट्रेल ने लिटन दास का कैच छोड़ा. शाकिब अल हसन- 119 रन. लिटन दास- 76 रन.

22:34 PM

बांग्लादेश 294/3 (38 ओवर) 
लिटन दास ने गैब्रियल को तीन छक्के और शाकिब ने एक चौका लगाया. ओवर में 24 रन आए. शाकिब अल हसन- 118 रन. लिटन दास- 72 रन.

22:27 PM

बांग्लादेश 270/3 (37 ओवर) 
शाकिब का कॉट्रेल को चौका. शाकिब अल हसन- 113 रन. लिटन दास- 53 रन.

22:20 PM

बांग्लादेश 264/3 (36 ओवर) 
शाकिब का चौका, थॉमस ने दिए 11 रन.  शाकिब अल हसन- 109 रन. लिटन दास- 52 रन.

22:15 PM

बांग्लादेश 253/3 (35 ओवर) 
बांग्लादेश के 250 रन पूरे हुए. लिटन दास की हाफ सेंचुरी पूरी हुई. कॉट्रेल के ओवर में 5 रन आए. शाकिब अल हसन- 101 रन. लिटन दास- 51 रन.

22:09 PM

बांग्लादेश 248/3 (34 ओवर) 
शाकिब ने चौके से अपनी सेंचुरी पूरी की. यह शाकिब की टूर्नामेंट में दूसरा शतक है. इस ओवर में थामस को शाकिब और लिटन ने एक-एक चौका लगाया.  शाकिब अल हसन- 100 रन. लिटन दास- 44 रन.

22:08 PM

बांग्लादेश 238/3 (33 ओवर) 
लिटन दास ने कॉट्रेल को छक्का लगाया ओवर में 10 रन निकले. शाकिब अल हसन- 95 रन. लिटन दास- 42 रन.

22:06 PM

बांग्लादेश 228/3 (32 ओवर) 
लिटन दास ने गेल को चौका लगाया ओवर में 13 रन निकले. शाकिब अल हसन- 94 रन. लिटन दास- 33 रन.

22:05 PM

बांग्लादेश 215/3 (31 ओवर) 
होल्डर ने 5 रन दिए. शाकिब अल हसन- 92 रन. लिटन दास- 23 रन.

22:03 PM

बांग्लादेश 210/3 (30 ओवर) 
क्रिस गेल ने 10 रन दिए. शाकिब अल हसन- 89 रन. लिटन दास- 21 रन.

21:40 PM

बांग्लादेश 200/3 (29 ओवर) 
शाकिब ने होलडर को चौका लगाया. लिटन दास रन आउट होते-होते बचे. शाकिब अल हसन- 87 रन. लिटन दास- 18 रन.

21:35 PM

बांग्लादेश 192/3 (28 ओवर) 
शाकिब ने गैब्रियल को तीन चौके लगाए. शाकिब अल हसन- 81 रन. लिटन दास- 16 रन.

21:34 PM

बांग्लादेश 179/3 (27 ओवर) 
शाकिब ने होल्डर को चौका लगाया. शाकिब अल हसन- 68 रन. लिटन दास- 16 रन.

21:26 PM

बांग्लादेश 172/3 (26 ओवर) 
गैब्रियल ने 6 रन दिए. शाकिब अल हसन- 62 रन. लिटन दास- 15 रन.

21:21 PM

बांग्लादेश 166/3 (25 ओवर) 
रसेल ने 9 रन दिए. शाकिब अल हसन- 60 रन. लिटन दास- 12 रन.

21:16 PM

बांग्लादेश 157/3 (24 ओवर) 
गैब्रियल ने 4 रन दिए. शाकिब अल हसन- 58 रन. लिटन दास- 10 रन.

21:10 PM

बांग्लादेश 146/3 (22 ओवर) 
कॉट्रेल ने 5 रन दिए. शाकिब अल हसन- 54 रन. लिटन दास- 3 रन.

21:10 PM

बांग्लादेश 153/3 (23 ओवर) 
इस ओवर में बांग्लादेश के 150 रन पूरे हुए. लिटन दास ने रसेल को चौका लगाया उससे पहले शाकिब आउट होते बचे जब उनका कैच नहीं लिया जा सका. शाकिब अल हसन- 56 रन. लिटन दास- 8 रन.

21:04 PM

बांग्लादेश 141/3 (21 ओवर) 
आंद्रे रसेल ने 3 रन दिए. शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. शाकिब अल हसन- 51 रन. लिटन दास- 1 रन.आंद्रे रसेल ने 3 रन दिए. शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. शाकिब अल हसन- 51 रन. लिटन दास- 1 रन.

21:00 PM

बांग्लादेश 138/3 (20 ओवर) 
शाकिब ने कॉट्रेल की गेंद पर चौका निकाला. शाकिब अल हसन- 49 रन. लिटन दास- 0 रन.

20:55 PM

बांग्लादेश 133/3 (19 ओवर) 
थॉमस के ओवर में शाकिब ने दो चौके लगाए उसके के बाद मुशफिकुर रहीम विकेट के पीछे शाई होप को कैच दे बैठे. रहीम केवल एक रन ही बना सके. शाकिब अल हसन- 44 रन. मुशफिकुर रहीम- 1 रन.

20:50 PM

बांग्लादेश 121/2 (18 ओवर) 
कॉट्रेल ने तमीम इकबाल को रन आउट किया. तमीम ने 53 गेंदों पर 48 रन बनाए. शाकिब अल हसन- 34 रन. मुशफिकुर रहीम- 0 रन.

20:36 PM

बांग्लादेश 119/1 (17 ओवर) 
शाकिब ने थॉमस को चौका लगाया.ओवर में 7 रन निकले. तमीम इकबाल- 47 रन, शाकिब अल हसन- 33 रन.

20:34 PM

बांग्लादेश 112/1 (16 ओवर) 
गैब्रियल ने 4 रन दिए. तमीम इकबाल- 47 रन, शाकिब अल हसन- 27 रन.

20:32 PM

बांग्लादेश 108/1 (15 ओवर) 
थॉमस ने इस ओवर में 5 रन दिए. तमीम इकबाल- 46 रन, शाकिब अल हसन- 24 रन.

20:21 PM

बांग्लादेश 103/1 (14 ओवर) 
गैब्रियल को तमीम ने चौका लगाया और बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो गए. तमीम इकबाल- 44 रन, शाकिब अल हसन- 21 रन.

20:21 PM

बांग्लादेश 96/1 (13 ओवर) 
ओशाने थॉमस के पहले ओवर में शाकिब एक ने चौका लगाया. तमीम इकबाल- 38 रन, शाकिब अल हसन- 20 रन.

20:12 PM

बांग्लादेश 89/1 (12 ओवर) 
शैनन गैब्रियल के पहले ओवर में शाकिब एक ने चौका लगाया. तमीम इकबाल- 37 रन, शाकिब अल हसन- 15 रन.

20:10 PM

बांग्लादेश 81/1 (11 ओवर) 
रसेल के इस ओवर में तमीम ने दो चौके लगाए. तमीम इकबाल- 36 रन, शाकिब अल हसन- 9 रन.

20:02 PM

बांग्लादेश 70/1 (10 ओवर) 
होल्डर के ओवर में तमीम ने दो और शाकिब ने एक चौका निकाला. ओवर में 14 रन निकले. तमीम इकबाल- 26 रन, शाकिब अल हसन- 8 रन.

19:56 PM

बांग्लादेश 56/1 (9 ओवर) 
 9वें ओवर में सौम्य सरकार ने छक्का लगाकर बांग्लादेश के 50 रन पूरे कराए. सरकार रसेल की अगली ही गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा कर आउट हो गए. सरकार ने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए.  तमीम इकबाल- 17 रन, शाकिब अल हसन- 3 रन

19:52 PM

बांग्लादेश 46/0 (8 ओवर) 
होल्डर ने इस ओवर में 6 रन दिए. तमीम इकबाल- 16 रन, सौम्य सरकार- 23 रन.

19:46 PM

बांग्लादेश 40/0 (7 ओवर) 
आंद्रे रसेल ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. तमीम इकबाल- 11 रन, सौम्य सरकार- 22 रन.

19:42 PM

बांग्लादेश 38/0 (6 ओवर) 
होल्डर ने 4 रन दिए. तमीम इकबाल- 10 रन, सौम्य सरकार- 21 रन.

19:39 PM

बांग्लादेश 34/0 (5 ओवर) 
सौम्य सरकार ने कॉट्रेल को एक छक्का और फिर चौका लगाया. कॉट्रेल ने इस ओवर में 18 रन दिए. तमीम इकबाल- 9 रन, सौम्य सरकार- 19 रन.

19:37 PM

बांग्लादेश 16/0 (4 ओवर) 
होल्डर ने इस ओवर में केवल एक रन दिया. तमीम इकबाल- 8 रन, सौम्य सरकार- 7 रन.

19:32 PM

बांग्लादेश 15/0 (3 ओवर) 
शेल्डन कॉट्रेल ने इस ओवर में तीन रन दिए. तमीम इकबाल- 8 रन, सौम्य सरकार- 6 रन.

19:29 PM

बांग्लादेश 11/0 (2 ओवर) 
होल्डर को सौम्य सरकार ने एक चौका लगाया. तमीम इकबाल- 5 रन, सौम्य सरकार- 5 रन.

19:25 PM

बांग्लादेश 5/0 (1 ओवर) 
शेल्डन कॉट्रेल ने 5 रन दिए. तमीम ने एक चौका लगाया. तमीम इकबाल- 4 रन, सौम्य सरकार- 0 रन.

18:50 PM

बांग्लादेश की पारी शुरू
बांग्लादेश की पारी की शुरूआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर  शेल्डन कॉट्रेल ने फेंका.

18:44 PM

वेस्टइंडीज 321/8 (50 ओवर)
सैफुद्दीन को ब्रावो ने छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर सैफुद्दीन ने ब्रावो को बोल्ड कर दिया. इस ओवर में 10 रन आए. डैरेन ब्रावो- 19 रन. ओशाने थॉमस 6 रन. 

18:41 PM

वेस्टइंडीज 311/7 (49 ओवर)
मुस्तफिजुर ने 6 रन दिए. डैरेन ब्रावो- 13 रन. ओशाने थॉमस 5 रन. 

18:35 PM

वेस्टइंडीज 305/7 (48 ओवर)
डैरेन ब्रावो ने सैफुद्दीन को छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के 300 रन पूरे किए. डैरेन ब्रावो- 12 रन. ओशाने थॉमस 1 रन. 

18:30 PM

वेस्टइंडीज 297/7 (47 ओवर)
मुस्तफिजुर ने शाई होप को अपना शतक बनाने नहीं दिया और लिटन दास के हाथों कैच कराया. इस ओवर में केवल तीन रन गए. शाई होप- 96 रन. डैरेन ब्रावो- 6 रन. 

18:26 PM

वेस्टइंडीज 294/6 (46 ओवर)
सैफुद्दीन ने 6 रन दिए. शाई होप- 95 रन. डैरेन ब्रावो- 4 रन. 

18:21 PM

वेस्टइंडीज 288/6 (45 ओवर)
मेहदी हसन ने 5 रन दिए. शाई होप- 91 रन. डैरेन ब्रावो- 2 रन

18:12 PM

वेस्टइंडीज 283/6 (44 ओवर)
होल्डर सैफुद्दीन की गेंद पर मेहमूदुल्लाह को कैच देकर आउट हो गए. होल्डर ने 15 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. शाई होप- 88 रन. डैरेन ब्रावो- 0 रन. 

18:10 PM

वेस्टइंडीज 274/5 (43 ओवर)
होल्डर ने मुर्तजा को एक चौका और एक छक्का लगाया. यह 105 मीटर का छक्का रहा जो टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का बन गया. शाई होप- 86 रन. जेसन होल्डर- 27 रन.  

18:05 PM

वेस्टइंडीज 261/5 (42 ओवर)
होल्डर ने मुस्तफिजुर को एक चौका लगाया. शाई होप- 84 रन. जेसन होल्डर- 16 रन.  

17:59 PM

वेस्टइंडीज 254/5 (41 ओवर)
वेस्टइंडीज के 250 रन 41वें ओवर में पूरे हुए. इस ओवर में होल्डर ने शाकिब को एक छक्का और एक चौका लगाया. शाई होप- 83 रन. जेसन होल्डर- 10 रन. 

17:53 PM

वेस्टइंडीज 243/5 (40 ओवर)
शिमरोन हेटमायर अपनी फिफ्टी पूरी होते ही मुस्तफिजुर की गेंद पर तमीम इकबाल को कैच दे बैठे. उसी ओवर में आंद्रे रसेल भी विकेट के पीछ रहीम को कैच दे कर पवेलियन लौट गए. शाई होप- 82 रन.

17:50 PM

वेस्टइंडीज 240/3 (39 ओवर)
मेहदी हसन ने 6 रन दिए. शाई होप- 81 रन. शिमरोन हेटमायर- 49 रन.

17:48 PM

वेस्टइंडीज 234/3 (38 ओवर)
हेटमायर ने चौके के साथ टूर्नामेंट का सबसे लंबा (104 मीटर) का छक्का लगाया. मुसैद्दक ने 14 रन दिेए.  शाई होप- 78 रन. शिमरोन हेटमायर- 46 रन.

17:45 PM

वेस्टइंडीज 220/3 (37 ओवर)
मेहदी हसन ने 10 रन दिए हेटमायर ने चौका लगाया. शाई होप- 78 रन. शिमरोन हेटमायर- 32 रन.

17:34 PM

वेस्टइंडीज 210/3 (36 ओवर)
हेटमायर ने सैफुद्दीन को दो छक्के लगाए और अपनी टीम को 200 के पार भी करवा दिया. शाई होप- 74 रन. शिमरोन हेटमायर- 26 रन.

17:31 PM

वेस्टइंडीज 174/3 (35 ओवर)
शाई होप ने मुस्तफिजुर को एक चौका और एक छक्का लगाया. इसी ओवर में मिक्सअप होने के कारण हेटमायर रन आउट होते होते बचे. इस ओवर में 19 रन निकले.  शाई होप- 69 रन. शिमरोन हेटमायर- 14 रन.

17:22 PM

वेस्टइंडीज 174/3 (34 ओवर)
हेटमायर ने सैफुद्दीन को चौका लगाया. शाई होप- 58 रन. शिमरोन हेटमायर- 12 रन.

17:18 PM

वेस्टइंडीज 166/3 (33 ओवर)
शाकिब अल हसन ने निकोलस पूरन को सौम्य सरकार के हाथों लपकवाया. पूरन ने 30 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. उसके बाद हेटमायर ने चौका लगाया. शाई होप- 55 रन. शिमरोन हेटमायर- 7 रन.

17:16 PM

वेस्टइंडीज 158/2 (32 ओवर)
सैफुद्दीन ने केवल दो रन दिए. शाई होप- 54 रन. निकोलस पूरन- 25 रन.

17:14 PM

वेस्टइंडीज 156/2 (31 ओवर)
शाकिब ने 5 रन दिए. शाई होप- 53 रन. निकोलस पूरन- 24 रन.

17:10 PM

वेस्टइंडीज 151/2 (30 ओवर)
पूरन ने मेहदी हसन को छक्का लगाया. ओवर में बने 9 रन. शाई होप- 51 रन. निकोलस पूरन- 21 रन.

17:06 PM

वेस्टइंडीज 142/2 (29 ओवर)
शाकिब ने 3 रन दिए. शाई होप- 51 रन. निकोलस पूरन- 12 रन.

16:56 PM

वेस्टइंडीज 139/2 (28 ओवर)
शाई होप ने फिफ्टी पूरी की. इसके बाद पूरन ने मुसैद्दक को चौका लगाया. शाई होप- 50 रन. निकोलस पूरन- 10 रन.

16:54 PM

वेस्टइंडीज 130/2 (27 ओवर)
शाकिब अल हसन ने एक रन दिया. शाई होप- 47 रन. निकोलस पूरन- 5 रन.

16:52 PM

वेस्टइंडीज 129/2 (26 ओवर)
मुसैद्दक ने 7 रन दिए. पूरन ने एक चौका लगाया. शाई होप- 46 रन. निकोलस पूरन- 5 रन.

16:48 PM

वेस्टइंडीज 122/2 (25 ओवर)
इवान लुईस को शाकिब अल हसन ने शब्बीर रहमान के हाथों कैच कराया. लुईस ने 67 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. आउट होने से पहले लुईस ने छक्का लगाया - निकोलस पूरन- 0 रन. शाई होप- 44 रन. 

16:45 PM

वेस्टइंडीज 94/1 (24 ओवर)
मुसैद्दक ने 6 रन ही दिए. इवान लुईस- 62 रन. शाइ होप- 44 रन. 

16:41 PM

वेस्टइंडीज 108/1 (23 ओवर)
शाकिब के ओवर में लुईस ने अपनी फिफ्टी पूरी की और उसके बाद उन्होंने दो चौके लगाए.वेस्टइंडीज के 100 रन भी पूरे हुए. ओवर में 14 रन निकले. इवान लुईस- 59 रन. शाइ होप- 41 रन. 

16:39 PM

वेस्टइंडीज 94/1 (22 ओवर)
मुसैद्दक ने फिर चार रन ही दिए. इवान लुईस- 49 रन. शाइ होप- 37 रन. 

16:37 PM

वेस्टइंडीज 90/1 (21 ओवर)
शाकिब अल हसन ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. इवान लुईस- 47 रन. शाइ होप- 35 रन. 

16:29 PM

वेस्टइंडीज 82/1 (19 ओवर)
लुईस ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. ओवर में 7 रन निकले. इवान लुईस- 44 रन. शाइ होप- 30 रन.

16:26 PM

वेस्टइंडीज 86/1 (20 ओवर)
मुसैद्दक ने चार रन दिए. इवान लुईस- 45 रन. शाइ होप- 33 रन. 

16:23 PM

वेस्टइंडीज 75/1 (18 ओवर)
मुसैद्दक हुसैन ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. इवान लुईस- 39 रन, शाइ होप- 28 रन. 

16:20 PM

वेस्टइंडीज 74/1 (17 ओवर)
मुस्तफिजुर ने अपने ओवर में केवल दो रन दिेए. इवान लुईस- 39 रन, शाइ होप- 27 रन

16:11 PM

वेस्टइंडीज 72/1 (16 ओवर)
मेहदी हसन के ओवर में मुसैद्दक को डीप में फील्ड करते हुए हाथ में लग चोट लग गई जिसके बाद अंपायर्स ने ड्रिंक्स का इशारा कर दिया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शाई होप ने एक चौका लगाया.  इवान लुईस- 38 रन, शाइ होप- 26 रन.

16:01 PM

वेस्टइंडीज 64/1 (15 ओवर)
14वें ओर में मेहदी हसन ने 5 रन दिए. इसके बाद मुस्तफिजुर के ओवर में 6 रन दिए. इवान लुईस- 35 रन, शाइ होप- 21 रन.

15:47 PM

वेस्टइंडीज 53/1 (13 ओवर)
11वें ओवर में लुईस ने मुर्तजा को छक्का लगाया. मुर्तजा के इस ओवर में 10 रन निकले. इसके अगले ओवर में मेहदी हसन ने केवल तीन रन दिए. 13वें ओवर में लुईस ने मुर्तजा को चौका लगाया. इवान लुईस- 32 रन, शाइ होप- 15 रन.

15:37 PM

वेस्टइंडीज 32/1 (10 ओवर)
8वें ओवर में शाई होप ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. इसके बाद मुर्तजा ने 9वें ओवर में केवल एक रन दिया. 10वें ओवर में मेहदी हसन ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. इवान लुईस- 17 रन, शाइ होप- 12 रन.

15:35 PM

वेस्टइंडीज 21/1 (7 ओवर)
छठे ओवर में लुईस ने सैफुद्दीन को दो चौके लगाए. इस ओवर में दस रन आए. उसके बाद मर्तजा ने 7वें ओवर में तीन रन दिए. इवान लुईस- 13 रन, शाइ होप- 6 रन.

15:30 PM

वेस्टइंडीज 8/1 (5 ओवर)
मुर्तजा ने इस ओवर में केवल दो रन दिए. इवान लुईस- 6 रन, शाइ होप- 0 रन.

15:24 PM

वेस्टइंडीज 6/1 (4 ओवर)
चौथे ओवर में सैफुद्दीन ने क्रिस गेल को विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया. गेल शून्य पर आउट हुए. सैफुद्दीन का यह मेडन विकेट रहा. इवान लुईस- 5 रन, शाइ होप- 0 रन.

15:16 PM

वेस्टइंडीज 6/0 (3 ओवर)
लुईस ने मुर्तजा की गेंद पर  चौका लगाया.  इवान लुईस- 5 रन, क्रिस गेल- 0 रन. 

15:13 PM

वेस्टइंडीज 2/0 (2 ओवर)
दूसरे ओवर में सैफुद्दीन ने केवल दो रन दिए. इवान लुईस- 1 रन, क्रिस गेल- 0 रन. 

15:03 PM

वेस्टइंडीज 0/0 (1 ओवर)
मुशरफे मुर्तजा का मेडन ओवर, क्रिस गेल के 6 गेंदों में 0 रन. 

15:00 PM

विंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज की पारी की शुरूआत क्रिस गेल और इवान लुईस ने की. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने फेंका

Trending news