World Cup 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का विजयरथ रोका, बाबर रहे जीत के हीरो
Advertisement
trendingNow1545273

World Cup 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का विजयरथ रोका, बाबर रहे जीत के हीरो

पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी. 

शतकवीर बाबर आजम और हैरिस सोहैल ने चौथे विकेट लिए 126 रन की साझेदारी की. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली/लंदन: पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा मैच जीत लिया है. उसने बुधवार (26 जून) को बर्मिघंम में खेले गए मुकाबले में अब तक अजेय चल रहे न्यूजीलैंड (New Zealand) को आसानी से हरा दिया. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. उसके सात मैचों में सात अंक हो गए हैं. अब उसके दो मैच (विरुद्ध बांग्लादेश और अफगानिस्तान) बाकी हैं. अगर वह ये दोनों मैच जीत लेता है तो उसके सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) के सेमीफाइनल का समीकरण तब भी दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. वह 11 अंक होने के बावजूद सेमीफाइनल तभी खेलेगा, जब इंग्लैंड कम से कम एक मैच हारे या फिर भारत कम से कम तीन मैच हारे. न्यूजीलैंड की यह टूर्नामेंट में पहली हार है. अभी उसके दो मैच (विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) बाकी हैं. Live Updates...

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: विंडीज के खिलाफ शमी की जगह भुवी को प्लेइंग XI में चाहते हैं तेंदुलकर

पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच 
पाकिस्तान ने छह विकेट से मैच जीत लिया है. कप्तान सरफराज अहमद ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर जीत दिलाई. वे पांच रन बनाकर नाबाद रहे. बाबर आजम (101 रन, 127 गेंद) शतक बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे. पाकिस्तान: 241/4 (49.1 ओवर)

हैरिस सोहैल रन आउट 
हैरिस सोहैल पाकिस्तान को जीत के काफी करीब पहुंचाकर रन आउट हो गए हैं. उन्होंने 76 गेंदों पर 68 रन बनाए. पाकिस्तान: 236/4 (48.3 ओवर)

 

fallback

बाबर आजम का शतक पूरा 
बाबर आजम ने शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 124 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा छुआ. यह वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक है. पाकिस्तान: 231/4 (47.3 ओवर)

पाकिस्तान के 200 रन पूरे
पाकिस्तान ने 42वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. अब वह जीत से महज 38 रन दूर है. उसके सात विकेट बाकी हैं. बाबर आजम और हैरिस सोहैल नाबाद हैं. पाकिस्तान: 200/3 (41.5 ओवर)

पाकिस्तान के 150 रन पूरे
पाकिस्तान ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उसने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर 150 का आंकड़ा छुआ. बाबर आजम अर्धशतक बनाकर और हैरिस सोहैल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान 150/3 (35.2 ओवर) 

बाबर आजम की फिफ्टी 
बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 65 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ. पाकिस्तान: 114/3 (26.2 ओवर) 

मोहम्मद हफीज भी आउट 
पाकिस्तान ने 25वें ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद हफीज 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कप्तान केन विलियम्स्न ने लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच करवाया. पाकिस्तान: 110/3 (24.5 ओवर) 

 

पाकिस्तान के 100 रन पूरे
पाकिस्तान ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. उसने 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 100 का आंकड़ा छुआ. बाबर आजम और मोहम्मद हफीज क्रीज पर मौजूद हैं.  पाकिस्तान: 100/2 (22.5 ओवर) 

फखर के बाद इमाम भी आउट 
पाकिस्तान ने 11वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है. ओपनर इमाम उल हक 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच करवाया. पाकिस्तान: 44/2 (10.2 ओवर) 

पाकिस्तान को पहला झटका 
पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. ओपनर फखर जमान 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच करवाया. पाकिस्तान: 19/1 (2.6 ओवर) 

न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए 
जेम्स नीशाम की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 237 रन बनाए हैं. जेम्स नीशाम 112 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. नीशाम का यह वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर है. न्यूजीलैंड: 237/6 (50 ओवर)

 

नीशाम और डि ग्रैंडहोम की फिफ्टी, न्यूजीलैंड 200 पार  
जेम्स नीशाम और कॉलिन डिग्रैंडहोम ने बेहतरीन साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचा दिया है. दोनों ही खिलाड़ी अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड: 209/5 (47 ओवर)

डि ग्रैंडहोम की फिफ्टी 
जेम्स नीशाम के बाद कॉलिन डिग्रैंडहोम ने भी अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 63 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं. यह उनका वनडे में तीसरा अर्धशतक है. 

जेम्स नीशाम की फिफ्टी 
जेम्स नीशाम ने कॉलिन डिग्रैंडहोम ने बेहतरीन साझेदारी के दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 77 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं. यह उनका छठा वनडे अर्धशतक है. 

न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे 
जेम्स नीशाम और कॉलिन डिग्रैंडहोम ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाल लिया है. इन दोनों ने टीम को 85/5 के स्कोर से 150/5 पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड: 150/5 (39 ओवर)

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे 
न्यूजीलैंड ने झटकों के बीच 32वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. जेम्स नीशाम 26 और कॉलिन डिग्रैंडहोम 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड: 103/5 (32 ओवर)

न्यूजीलैंड का बड़ा झटका, कप्तान भी लौटे 
न्यूजीलैंड की पारी संभाल रहे कप्तान केन विलियम्सन अपनी टीम को मझधार में छोड़कर ही लौट गए हैं. उन्होंने आउट होने से पहले 69 गेंदों पर 41 रन बनाए. केन को लेग स्पिनर शादाब खान ने विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच करवाया. न्यूजीलैंड: 83/5 (26.2 ओवर)

न्यूजीलैंड को चौथा झटका, लाथम आउट
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम भी आउट हो गए हैं. उन्हें भी शाहीन आफरीदी ने आउट किया. लाथम का कैच विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद ने लिया. लाथम सिर्फ एक रन बना सके. न्यूजीलैंड: 46/4 (12.3 ओवर)

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, टेलर आउट
न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज रॉस टेलर भी आउट हो गए हैं. उन्हें शाहीन आफरीदी ने विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद के हाथों कैच करवाया. यह विश्व कप के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है. टेलर ने तीन रन बनाए. न्यूजीलैंड: 38/3 (8.6 ओवर)

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, मुनरो लौटे 
न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर कॉलिन मुनरो भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. शाहीन आफरीदी ने उन्हें हैरिस सोहैल के हाथों कैच करवा दिया है. मुनरो ने 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड: 24/2 (6.2 ओवर)

गप्टिल आउट, आमिर ने लिया विकेट 
न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में झटका लग गया है. पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया है. गप्टिल बाहर जाती गेंद को कवर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन गेंद इनसाइडएज लेकर गिल्लियां बिखर गई. न्यूजीलैंड: 5/1 (1.1 ओवर)

खेल शुरू, हफीज ने पहला ओवर फेंका
एक घंटे की देरी के बाद खेल शुरू हो गया है. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. पाकिस्तान ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिन से की है. ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने पहला ओवर फेंका.  

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 
न्यूजीलैंड:
कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन,1 ट्रेंट बोल्ट. 
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान,  मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के कप्तान निराश
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद इससे काफी निराश आए. उन्होंने कहा कि अगर वे टॉस जीतते, तो वे भी पहले बैटिंग का फैसला लेते. उन्होंने साथ ही कहा कि वे न्यूजीलैंड के विकेट जल्दी चटकाने की कोशिश करेंगे, ताकि मैच में पकड़ बना सकें. 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. 

50-50 ओवर के मैच होंगे. 
मैच में एक घंटे की देरी हुई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि मैच के ओवर नहीं घटाए गए हैं. यानी, पूरे 50-50 ओवर के मैच होंगे. 

बर्मिंघम से आई अच्छी खबर
अंपायरों ने तीन बजे पिच (भारतीय समय) निरीक्षण किया है. उन्होंने तय किया कि साढ़े तीन बजे (भारतीय समय) टॉस होगा. इसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होगा. 

बारिश के कारण टॉस में देरी 
मौसम खराब होने की वजह से निर्धारित समय में टॉस नहीं हो पाया है. अब अंपायर तीन बजे (भारतीय समय) मैदान और पिच का निरीक्षण करेंगे. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन रात में हुई बारिश के कारण मैदान गीला है. 

मैच में बारिश का साया 
बर्मिंघम में बुधवार को बारिश का अनुमान है. बादल छाए हुए हैं. पिच पर कवर ढके हुए हैं. रात में भी बारिश हुई थी. हालांकि, अनुमान है कि यह मैच बारिश के कारण रद्द नहीं होगा. हां, यह संभव है कि बारिश के कारण मैच के ओवर घटा दिए जाएं. 

Trending news