NZvsAFG World Cup 2019: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया
Advertisement

NZvsAFG World Cup 2019: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान की पारी 172 रन पर समेट दी. इसके बाद 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो जेम्स नीशम (बीच में) रहे. उन्होंने अफगानिस्तान के पांच विकेट झटके. (फोटो: PTI)

टांटन/नई दिल्ली: टांटन/नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में लगातार तीसरा मैच जीत लिया है. उसने शनिवार (8 जून) को अफगानिस्तान (Afghanistan vs New Zealand) को बड़ी आसानी से सात वकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टांटन में खेले गए मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बैटिंग करने को कहा. कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की पारी 172 रन पर समेट दी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. उसके कप्तान केन विलियम्सन 79 रन बनाकर नाबाद रहे. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को दिया गया. उन्होंने पांच विकेट झटके.  Live Updates Live Scorecard  

न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता 
न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया है. उसने 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बना लिए. उसके कप्तान केन विलियम्सन 79 रन बनाकर नाबाद रहे. टॉम लाथम 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे 
न्यूजीलैंड ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. रॉस टेलर के आउट होने के बाद केन विलियम्सन अचानक तेजी से बैटिंग करने लगे हैं. शायद वे नेटरनरेट बेहतर करना चाहते हैं. विलियम्सन 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. 163/3 (28.4 ओवर) 

रॉस टेलर फिफ्टी चूके 
न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. रॉस टेलर आउट होने वाले तीसरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 रन बनाए. 130/3 (25.4 ओवर) 

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे 
न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. उसने 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह आंकड़ा छुआ. केन विलियम्सन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं. 100/2 (21.5 ओवर) 

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, मुनरो आउट
न्यूजीलैंड ने 41 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. कॉलिन मुनरो 24 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें आफताब आलम की गेंद पर हामिद हसन ने कैच किया. यह आफताब का दूसरा विकेट है. न्यूजीलैंड: 41/2 (7.5 ओवर)

न्यूजीलैंड संभला, 5 ओवर में 28 रन 
कॉलिन मुनरो (19) और कप्तान केन विलियम्सन (6) ने न्यूजीलैंड को पहले झटके से उबार लिया है. उन्होंने पांच ओवर में टीम का स्कोर 28 पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड: 28/1 (5 ओवर) 

न्यूजीलैंड को झटका, गप्टिल 0 पर आउट
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजलैंड टीम की शुरुआत खराब रही है. उसके ओपनर मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. गप्टिल को आफताब आलम ने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच करवाया. न्यूजीलैंड: 0/1 (0.1 ओवर)

Innings break: न्यूजीलैंड को मिला 173 रन का लक्ष्य 
अफगानिस्तान की पारी 172 रन पर सिमट गई है. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला है. अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे अधिक 59 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने पांच और लॉकी फर्ग्युसन ने चार विकेट झटके. 

नीशम-फर्ग्युसन ने 9 विकेट झटके
जेम्स नीशम ने मैच में पांच विकेट झटके. उनका स्पेल 10-1-31-5 रहा. लॉकी फर्ग्युसन ने चार विकेट झटके. उनका स्पेल 9.1-3-37-4 रहा. इस तरह दोनों गेंदबाजों ने कुल 9 विकेट लिए. एक विकेट कॉलिन डि ग्रैडहोम के नाम रहा. 

अफगानिस्तान 172 रन ढेर
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान की पारी 172 रन पर समेट दी है. हशमतुल्लाह शाहिदी आउट होने वाले अफगानिस्तान के आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 99 गेंद पर 59 रन की पारी खेली और नौ चौके लगाए. अफगानिस्तान: 172/10 (41.1 ओवर) 

अफगानिस्तानी को नौवां झटका, फर्ग्युसन को तीसरा विकेट
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को नौवां झटका दे दिया है. इस बार आफताब आलम (10), लॉकी फर्ग्युसन के शिकार हो गए हैं. यह फर्ग्युसन का तीसरा विकेट है. अफगानिस्तान: 147/9 (35.4 ओवर) 

हशमतुल्लाह की फिफ्टी 
विकेटों के पतझड़ के बीच हशमतुल्लाह शाहिदी जमे हुए हैं. उन्होंने 38वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है. यह मैच का पहला अर्धशतक है. अफगानिस्तान: 162/9 (37.1 ओवर) 

अफगानिस्तानी को आठवां झटका, राशिद खान भी आउट 
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठवां झटका दे दिया है. इस बार राशिद खान पैवेलियन लौट गए हैं. उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने बोल्ड किया. राशिद खाता भी नहीं खोल सके. अफगानिस्तान: 131/8 (33.4 ओवर) 

अफगानिस्तानी को सातवां झटका, ग्रैंडहोम को पहला विकेट
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को सातवां झटका दे दिया है. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने इकराम अलिखी (2) को मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच करवाया. अफगानिस्तान: 130/7 (32.4 ओवर) 

अफगानिस्तानी विकेटों का पतझड़, नीशम का पंच और बारिश की आंखमिचौली...
बारिश के थमने के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. बारिश के बीच न्यूजीलैंड के मीडियम पेसर जेम्स नीशम भी कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पारी में पांच विकेट ले लिए हैं. अफगानिस्तान: 109/6 (23.6 ओवर) 

खेल शुरू होकर फिर थमा
बारिश के थमने के बाद खेल फिर शुरू हुआ. लेकिन 14 गेंद बाद ही फिर बारिश दोबारा शुरू हो गई. इन 14 गेंदों पर अफगानिस्तान ने 15 रन बनाए और स्कोर 99 तक पहुंचा दिया. जब हशमतुल्लाह शाहिदी 13 और मोहम्मद नबी नौ रन बनाकर नाबाद थे, तभी खेल फिर रोक दिया गया. अफगानिस्तान: 99/4 (22.4 ओवर) 

अफगानिस्तान को बारिश से राहत 
चार रन के अंतराल में चार विकेट गंवाने वाले अफगानिस्तान को बारिश ने थोड़ी राहत दे दी है. बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. अफगानिस्तान उम्मीद करेगा कि जब खेल दोबारा शुरू होगा, तब न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को लय हासिल करने के लिए दोबारा मेहनत करनी होगी. फिलहाल हशमतुल्लाह शाहिदी सात और मोहम्मद नबी छह रन बनाकर नाबाद हैं. 

 

 

बारिश से खेल रुका 
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मैच पर बारिश की मार पड़ गई है. मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है खेल रोके जाने के समय अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 84 रन था. अफगानिस्तान: 84/4 (20 ओवर) 

अफगानिस्तान को चौथा झटका, कप्तान गुलबदीन भी चलते बने 
अफगानिस्तान ने 66 के स्कोर पर तिहरा झटका झेलने के बाद कप्तान गुलबदीन का विकेट भी गंवा दिया है. उन्हें जेम्स नीशम ने विकेटकीपर लाथम के हाथों कैच करवाया. अफगानिस्तान: 70/4 (14.1 ओवर) 

लगातार 3 ओवर में विकेट गिरे
 हजरतुल्लाह जजाई और नूर अली जादरान अच्छी शुरुआत को नहीं भुना सके. जजाई 34 और नूर अली 31 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए रहमत शाह खाता भी नहीं खोल सके. जेम्श नीशमा ने जजाई और रहमत को आउट किया. नूर अली को फर्ग्युसन ने चलता किया. अफगानिस्तान को पहला झटका 11वें ओवर, दूसरा झटका 12वें ओवर और तीसरा झटका 13वें ओवर में लगा. 

अफगानिस्तान को तिहरा झटका, 66 के स्कोर पर गिरे 3 विकेट 
अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत के बाद तिहरा झटका लगा है. उसने 66 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनरों हजरतुल्लाह जजाई, नूर अली जादरान और रहमत शाह का विकेट गंवा दिया है. अफगानिस्तान: 66/3 (12.3 ओवर) 

नौवें ओवर में फिफ्टी पूरी की 
अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत को धमाकेदार आगाज में बदल दिया है. उसने 8.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं. अफगानिस्तान: 50/0 (8.4 ओवर) 

अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत
अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की है. उसने शुरुआती पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 27 रन बना लिए है. ओपनर हजरतुल्लाह जजाई तीन और नूर अली जादरान एक चौका लगा चुके हैं. अफगानिस्तान: 27/0 (5 ओवर) 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता 
टांटन में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. 

आज वर्ल्ड कप में दो मुकाबले 
वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मैच खेले जा रहे हैं. पहला मैच इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा. 

Trending news