क्या पिछले 4 साल से टीम इंडिया बनी हुई है चोकर, जीत नहीं पाई है बड़ा ICC टूर्नामेंट
topStories1hindi551058

क्या पिछले 4 साल से टीम इंडिया बनी हुई है चोकर, जीत नहीं पाई है बड़ा ICC टूर्नामेंट

विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों हार ने साबित किया है कि टीम इंडिया आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में 'चोकर्स' साबित हो रही है. 

क्या पिछले 4 साल से टीम इंडिया बनी हुई है चोकर, जीत नहीं पाई है बड़ा ICC टूर्नामेंट

कोलकाता: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार को लेकर भारतीय फैंस में बड़ी निराशा है. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के फैंस सहित कई भारतीय दिग्गजों को भरोसा था की टीम इंडिया खिताब जीतकर लाएगी, लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सारे सपने चकनाचूर कर दिए. कप्तान विराट कोहली को बयान देना पड़ा कि 40-45 मिनट के खराब खेल ने टूर्नामेंट में उनकी टीम के प्रदर्शन पर पानी फेर दिया. यही वह समय था जब विराट-रोहित और केएल सस्ते में आउट हो गए जिसके दबाव से टीम इंडिया बाहर न निकल सकी और सेमीफाइऩल हार गई. इस हार से एक बात और साबित हुई है.  वह यह कि  टीम इंडिया पिछले चार साल से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में 'चोकर्स' साबित होती जा रही है और वह नॉकआउट में पहुंचते ही बाहर हो जाती है.


लाइव टीवी

Trending news