World Cup 2019: श्रीलंका की रोमांचक जीत, इंग्लैंड को 20 रन से हराया
Advertisement
trendingNow1543154

World Cup 2019: श्रीलंका की रोमांचक जीत, इंग्लैंड को 20 रन से हराया

विश्व कप में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर चल रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया. 

(फोटो :ANI)

नई दिल्ली/लीड्स: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका (England vs Sri Lanka) का मुकाबला में श्रीलंका ने इंग्लैंड पर 20 रन की जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 47 ओवर में 212 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रन बनाए. उनके अलावा जो रूट का 57 रनों का उल्लेखनीय योगदान रहा. श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा धनंजय डि सिल्वा ने तीन, इसुरू उदाना ने दो और नुवान प्रदीप ने एक विकेट लिया.

इंग्लैंड 212/10 (46-47 ओवर)
46वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स ने उदाना को दो छक्के लगाए और इंग्लैंड के 200 रन पूरे किए. उदाना ने 15 रन दिए. 47वें ओवरमं प्रदीप के ओवर में स्टोक्स ने दो चौके लगाए. लेकिन आखरी गेंद पर प्रदीप ने वुड को कुसल परेरा के हाथों कैच करा दिया और मैच श्रीलंका के नाम  कर दिया. वुड खाता नहीं खोल पाए. बेन स्टोक्स 82 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इंग्लैंड 188/9 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में इंग्लैंड को दोहरा झटका लगा जब धनंजय ने पहले क्रिस वोक्स को और उसके बाद आदिल राशिद को विकेट के पीछे कुसल परेरा के हाथों कैच करा दिया. 42वें ओवर में उदाना ने 5 रन दिए. इसके बाद मलिंगा ने अपने ओवर में दो रन दिए. उसके अगले ओवर में जोफ्रा आर्चर उदाना की गेंद पर परेरा को कैच दे बैठे. आर्चर ने तीन रन बनाए. 45वें ओवर में मलिंगा ने दो रन दिए. इसी ओवर में मेंडिस ने स्टोक्स का कैच छोड़ा. बेन स्टोक्स- 58 रन. मार्क वुड- 0 रन.

इंग्लैंड 176/6 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में परेरा ने तीन रन दिए. उसके बाद धनंजय और फिर परेरा के ओवर में 5-5 रन गए. 39वें ओवर में मोईन अली धनंजय को छक्का लगाकर आउट हुए. अली ने 16 रन बनाए. इसके अगले ओवर में स्टोक्स ने एक चौका लगाया.  बेन स्टोक्स- 52 रन. क्रिस वोक्स- 2 रन

इंग्लैंड 151/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में श्रीलंका को बड़ी सफलता एक बार फिर से मलिंगा ने दिलाई मलिंगा ने जो रूट को विकेट के पीछे लपकवाया. रूट रीव्यू में आउट करार दिए गए. रूट ने 57 रन की पारी खेली. 32 वें ओवर में स्टोक्स ने परेरा को चौका लगाया. उसके अगले ओवर में मलिंगा ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बटलर ने रीव्यू भी गंवा दिया. वे 10 रन बनाकर आउट हुए. 34वें ओवर में स्टोक्स ने परेरा को चौका लगाया. उसके बाद मलिंगा के ओवर में इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. मलिंगा ने इस ओवर में 3 रन दिए. बेन स्टोक्स- 43 रन. मोईन अली- 2 रन.

इंग्लैंड 126/3 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में जो रूट ने अपनी फिफ्टी पूरी की. उसके बाद स्टोक्स ने प्रदीप को चौका लगाकर इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए. 28वें ओवर में स्टोक्स ने जीवन मेंडिस को दो छक्के लगाए. 29वें ओवर में प्रदीप ने 5 रन दिए. इसके बाद जीवन मेंडिस ने 4 रन दिए. जो रूट- 57 रन. बेन स्टोक्स- 31 रन.

इंग्लैंड 91/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में उदाना ने एक रन दिया. उसके बाद धनंजय ने चार रन दिए.23वें ओवर में स्टोक्स ने उदाना को चौका लगाया. 24वें ओवर में धनंजय ने तीन रन दिए. उसके बाद उदाना के ओवर में भी तीन ही रन निकले. जो रूट- 47 रन. बेन स्टोक्स- 7 रन.

इंग्लैंड 76/3 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में परेरा ने 5 रन दिए. उसके बाद उदाना के पहले ओवर में रूट और मोर्गन दोनों ने एक-एक चौका लगाया. 18वें ओवर में परेरा ने दो रन दिए. जो रूट- 35 रन. 19वें ओवर में इसुरु उदाना ने श्रीलंका को सफलता दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन वापस भेज दिया. मोर्गन ने 35 गेंदों में 21 रन बनाए. 20वें ओवर में परेरा ने 3 रन दिए. जो रूट- 40 रन. बेन स्टोक्स- 0 रन.

इंग्लैंड 38/2 (6-10 ओवर)
पहले ओवर के विकेट के बाद श्रीलंका को एक सफलता और मिल गई. छठे ओवर में प्रदीप ने एक रन दिया जिसके बाद विंस ने मलिंगा को दो चौके लगाए ही थे कि विंस उनकी गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े कुसल मेंडिस के हाथों कैच दे कर आउट हो गए. विंस ने 14 रन बनाए. प्रदीप ने 8वां ओवर मेडन फेंका उसके बाद रूट और मोर्गन ने मलिंगा को एक-एक चौका लगाया. 10वें ओवर में प्रदीप ने 3 रन दिए. जो रूट- 17 रन. इयोन मोर्गन- 6 रन.

इंग्लैंड 15/1 (1-5 ओवर)
जैसा कि उम्मीद थी कि इस मैच में मलिंगा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के मुकाबला होगा, वहीं हुआ. पहले ही ओवर में लसिथ मलिंगा ने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया.  बेयरस्टो का टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल्डन डक था. इससे पहले वह टूर्नामेंट के पहले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गोल्डन डक हासिल कर आउट हुए थे. दूसरे ओवर में नुवान प्रदीप ने केवल एक रन दिया. इसके बाद मलिंगा ने मेडन ओवर फेंका. चौथे ओवर में रूट ने प्रदीप नुवान को चौका लगाया. इसके बाद पांचवें ओवर में मलिंगा ने 5 रन दिए. जेम्स विंस- 3 रन. जो रूट- 12 रन.

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्टो ने की. श्रीलंका के लिए पहला ओवर लसिथ मलिंगा ने फेंका. 

श्रीलंका 232/9 (46-50 ओवर)
श्रीलंका के 200 रन 46वें ओवर में पूरे हुए उसके बाद इसी ओवर में थिरारा परेरा को जोफ्रा आर्चर ने आदिल राशिद के हाथों कैच कराया. परेरा 2 रन बनाकर आउट हुए. 7वें ओवर में उदाना मार्क वुड को चौका लगाने के बाद ही जो रूट को कैच देकर आउट हो गए. उदाना ने 6 रन बनाए. इसके बाद मैथ्यूज ने भी इसी ओवर में एक चौका निकाला. 48वें ओवर में मैथ्यूज ने आर्चर को चौका लगाया. उसके बाद मार्क वुड ने मलिंका को एक रन पर बोल्ड कर दिया. 49वें ओवर में मार्क वुड में 4 रन दिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यूज ने आर्चर को छक्का लगाया. आर्चर के ओवर में 8 रन आए. एंजेलो मैथ्यूज- 85 रन. नुवान प्रदीप- 1 रन.

श्रीलंका 197/6 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने जो रूट को चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उसके बाद आर्चर ने तीन रन दिए. 43वें ओवर में मार्क वुड ने 5 रन दिए. 44वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने धनंजय को आउट किया. धनंजय 29 रन बनाकर जो रूट को कैच देकर आउट हुए. उसके बाद 45वें ओवर में मार्क वुड ने 5 रन दिए. एंजेलो मैथ्यूज- 61 रन. थिसारा परेरा- 2 रन.

श्रीलंका 171/5 (36--40 ओवर)
36वें ओवर में आदिल ने 4 रन दिए. उसके अगले ओवर में केवल दो रन आए. 38वें ओवर में बटलर ने धनंजय का कैच छोड़ा. जो रूट ने अपने पहले ओवर में केवल 4 दिए. उसके बाद 40वें ओवर में 3 ही रन आए. एंजेलो मैथ्यूज- 43 रन. धनंजय डि सिल्वा- 24 रन

श्रीलंका 154/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में मोईन अली ने और 32वें ओवर में राशिद ने 3-3 रन दिए. उसके अगले ओवर में 5 रन निकले. 34वें ओवर में धनंजय ने राशिद को चौका लगाकर टीम के 150 रन पूरे हुए. उसके बाद मोईन अली ने दो रन दिए.  एंजेलो मैथ्यूज- 35 रन. धनंजय डि सिल्वा- 15 रन.

श्रीलंका 135/5 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में 28आदिल राशिद ने एक रन दिया. उसके बाद मोईन अली के ओवर में चार रन निकले. 28वें ओवर में में भी मेंडिस-मैथ्यूज 6 रन निकाल पाए. 29वें ओवर में मोईन अली ने तीन रन दिए. उसके बाद आदिल राशिद ने पहले कुसल मेंडिस को 46 रन के निजी स्कोर पर कप्तान मोर्गन के हाथों कैच कराया. उसकी अगली ही गेंद पर जीवन मेंडिस ने राशिद को ही कैच दे दिया. एंजेलो मैथ्यूज- 31 रन. धनंजय डि सिल्वा- 2 रन.

श्रीलंका 114/3 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में मोईन अली ने तीन रन दिए. उसके बाद आदिल राशिद ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए. 23वें ओवर में मोईन अली ने 6 सिंगल्स दिए. कुसल मेंडिस 31 रन. 24वें ओवर में श्रीलंका के 100 रन पूरे हुए मैथ्यूज ने आदिल राशिद को एक चौका लगाया. इसके बाद मोईन अली के ओवर से 8 रन आए. कुसल मेंडिस 40 रन. एंजेलो मैथ्यूज- 21 रन.

 

श्रीलंका 84/3 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में कुसल मेंडिस ने स्टोक्स को एक चौका लगाया. स्टोक्स ने ओवर में 6 रन दिए. 17वें ओवर में वुड ने दो रन दिए. इसके बाद स्टोक्स ने 18वें ओवर में केवल एक रन दिया. इसके बाद अपने पहले ओवर में मोईन अली ने 4 रन दिए. 20वें ओवर में कुसल मेंडिस ने स्टोक्स को चौका लगाया. कुसल मेंडिस 26 रन. एंजेलो मैथ्यूज- 5 रन.

श्रीलंका 66/3 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में श्रीलंका के 50 रन पूरे हुए. इस ओवर में फर्नांडो ने मार्क वुड को चौका लगाया. इसके बाद बेन स्टोक्स ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए.  13वें ओऴवर में वुड ने फर्नांडो को थर्ड मैन पर आदिल राशिद के हाथों कैच करा दिया. 14वें ओवर में स्टोक्स ने केवल एक रन दिया. इसके बाद मार्क वुड ने तीन रन दिए. कुसल मेंडिस 13 रन. एंजेलो मैथ्यूज- 0 रन.

श्रीलंका 48/2 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में फर्नांडो ने अपने हाथ खोले और जोफ्रा आर्चर को दो चौके और एक छक्का लगाया. आर्चर के ओवर में 14 रन आए. अगले ओवर में फर्नांडो ने वोक्स को भी चौका लगाया. 8वें ओवर में आर्चर ने वापसी करते हुए मेडन ओवर फेंका. कुसल मेंडिस इस ओवर में कोई रन नहीं निकाल सके. 9वें ओवर में अविष्का ने वोक्स को एक चौका लगाया. उसके बाद आर्चर को एक चौका और छक्का लगाया. अविष्का फर्नांडो- 41 रन. कुसल मेंडिस 4 रन.  

श्रीलंका 10/2 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में क्रिस वोक्स ने केवल दो रन दिए. दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने करुणारत्ने को जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया. करुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने कुसल परेरा को मोईन अली के हाथों लपकवा कर श्रीलंका को बड़ा झटका दे दिया. परेरा दो रन बनाकर आउट हुए. जोफ्रा आर्चर ने चौथा ओवर मे़डन फेंका. अविष्का फर्नांडो- 6 रन.  कुसल मेंडिस 1 रन. 

श्रीलंका की पारी की शुरुआत कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ कुसल परेरा ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका.

यह बदलाव हुए हैं टीमों में
श्रीलंका की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. मिलिंदा श्रीवर्धना और लाहिरु तिरिमाने की जगह अविष्का फर्नांडो और  जीवन मेंडिस को टीम में लिया गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं गिया गया है. 

मौसम और पिच
इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की पूरी उम्मीद जताई गई है. बारिश होने की संभावना कम है. पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. इस बात की पूरी संभावना है की टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. 

टीमें:
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, आदिल राशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, लसिथ मलिंगा, कुसल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, तिसारा परेरा, इसुरू उदाना एंजेलो मैथ्यूज.

Trending news