World Cup 2019: पहली बार टाई हुआ विश्व कप फाइनल का सुपरओवर, जानें हर बॉल का रोमांच
Advertisement
trendingNow1551970

World Cup 2019: पहली बार टाई हुआ विश्व कप फाइनल का सुपरओवर, जानें हर बॉल का रोमांच

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. 

World Cup 2019: पहली बार टाई हुआ विश्व कप फाइनल का सुपरओवर, जानें हर बॉल का रोमांच

नई दिल्ली: मेजबान इंग्लैंड ने 46 दिन लंबे चले 12वें आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर हराया. यह मैच रोमांच के चरम तक पहुंचा. विश्व कप का सबसे रोमांचक फाइनल पहले तो टाई हुआ और फिर सुपरओवर में भी बेनतीजा रहा. जब सुपरओवर भी बराबरी पर खत्म हुआ. तब बाउंड्री की गिनती करनी पड़ी. जानें कैसा रहा सुपरओवर का रोमांच. 

12वें आईसीसी विश्व कप का फाइनल रविवार (14 जुलाई) को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 241 रन बनाकर ही आउट हो गई. मैच टाई हो गया. इसके बाद नतीजे के लिए सुपरओवर खेला गया. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन, 48 साल और 743 वनडे के बाद मिली ट्रॉफी

इंग्लैंड ने सुपर ओवर के लिए अपने जॉस बटलर, बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. उसने गेंदबाजी का जिम्मा जोफ्रा आर्चर को सौंपा. न्यूजीलैंड ने बैटिंग के लिए जेम्स नीशाम, मार्टिन गप्टिल को सिलेक्ट किया. गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट को सौंपी. 

सुपर ओवर में इंग्लैंड की पारी. गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट. 
पहली गेंद:
बेन स्टोक्स ने लंबा शॉट खेला. गेंद थर्डमैन पर गई. तीन रन लिया. 
दूसरी गेंद: जॉस बटलर ने मिडविकेट पर खेला. एक रन मिला. 
तीसरी गेंद: बेन स्टोक्स ने यार्कर लेंथ की गेंद पर स्वीप की स्टाइल में खेला. चौका मिला. 
चौथी गेंद: स्टोक्स ने वाइड फुलटॉस गेंद को कवर पर खेला. एक रन मिला. 
पांचवीं गेंद: बटलर ने लॉन्गऑफ की तरह खेला. दो रन लिए. 
छठी गेंद: बटलर ने लो फुलटॉस गेंद को मिडविकेट पर खेला. चौका मिला. 
इस तरह इंग्लैंड का सुपरओवर के बाद स्कोर 15 रन रहा. 

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की पारी. गेंदबाज: जोफा आर्चर 
पहली गेंद: जोफ्रा आर्चर ने वाइड यार्कर फेंकी. अंपायर ने वाइड करार दिया. 
पहली गेंद: जेम्स नीशाम ने लॉन्गऑफ में खेला. दो रन लिया. 
दूसरी गेंद: जेम्स नीशाम ने मिडविकेट पर लंबा छक्का लगाया. 
तीसरी गेंद: जेम्स नीशाम ने मिडविकेट पर खेला. जेसन रॉय ने मिस फील्ड किया. दो रन बने. 
चौथी गेंद: जेम्स नीशाम का मिडविकेट पर एक और शॉट. जेसन रॉय ने मिस फील्ड किया. दो रन बने. 
पांचवीं गेंद: जेम्स नीशाम ने पुल करने की कोशिश की. शॉट मिसटाइम हुआ. एक रन मिला. 
छठी गेंद: मार्टिन गप्टिल ने फुललेंथ की इस गेंद को स्क्वेयर बाउंड्री की ओर खेला. वे दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. 

इस तरह न्यूजीलैंड ने भी सुपरओवर में 15 रन ही बनाए. सुपरओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया गया. 

Trending news