World Cup 2019: चोटिल धवन की जगह गावस्कर-पीटरसन का दांव ऋषभ पंत पर
topStories1hindi538894

World Cup 2019: चोटिल धवन की जगह गावस्कर-पीटरसन का दांव ऋषभ पंत पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए चोटिल होने के कारण शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर होने को हैं. गावस्कर और पीटरसन ने उनके विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत की वकालत की है. 

World Cup 2019: चोटिल धवन की जगह गावस्कर-पीटरसन का दांव ऋषभ पंत पर

नई दिल्ली: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में टीम इंडिया का मैच अब दो दिन बाद है लेकिन टीम को लेकर फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई जब दिन भर इस बात के कयास लगते रहे कि अंगूठे की चोट के कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कितने दिनों तक टीम इंडिया से बाहर होंगे. आखिर में केवल इसी बात की पुष्टि हुई कि धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार होने वाले मैच नहीं खेलेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news