World Cup 2019: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के फैन हैं बेन स्टोक्स, बताई ये खास वजह
Advertisement
trendingNow1528581

World Cup 2019: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के फैन हैं बेन स्टोक्स, बताई ये खास वजह

पब के बाहर हुए विवाद के कारण स्टोक्स की काफी किरकिरी हुई थी, लेकिन स्टोक्स का मानना है कि एक खिलाड़ी को असफलताओं और सफलताओं को हावी नहीं होने देना चाहिए.

स्टोक्स बेसब्री से विश्व कप की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप (World Cup 2019) की शुरुआत 30 मई से हो रही है, जिसमें मेजबान टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कई दिग्गजों का मानना है कि यह इंग्लैंड की टीम के लिए अतिरिक्त दबाव है लेकिन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का मत अलग है. स्टोक्स ने कहा कि टीम को मिला यह तमगा उसके प्रदर्शन का परिणाम है जो दिन-रात की अथक मेहनत के बाद आया है. स्टोक्स बेसब्री से विश्व कप की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं.

स्टोक्स ने कहा, "हमने बीते तीन-चाल साल में जिस तरह की क्रिकेट खेली है उसके दम पर हमने यह 'फेवरेट्स' का तमगा हासिल किया है. विश्व की नंबर-1 टीम होने के नाते आप हर टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में जाते हो. अगर भारत और आस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम होतीं तो वो भी इसी तमगे के साथ आतीं, लेकिन नंबर-1 के टैग को हम विश्व कप में नहीं ले जा सकते क्योंकि हमने चैम्पियंस ट्रॉफी (2017) में देखा है कि हम शानदार क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमें एक ऐसी विकेट मिली जो हमारे बजाए उनके मुताबिक थी. इससे हमने सीखा और अब हम पहले से बेहतर हुए. हम अब एक बेहतर टीम हैं क्योंकि अब हम स्थितियों को बेहतर तरीके से पढ़ लेते हैं."

कोहली और स्मिथ पर नजरें
इस विश्व कप में दो बल्लेबाजों पर सभी की नजरें होंगी वो हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ. स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. स्टोक्स ने कहा कि इन दोनों ने खेल को आसान बना दिया है और इसलिए स्टोक्स इन दोनों के फैन बन गए हैं.

दोनों की बल्लेबाजी पसंद
स्टोक्स ने कहा, "वह दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और मैंने दोनों के खिलाफ खेला है. आप जब उनके खेलते हुए देखते हो तो वह लगता है कि खेल काफी आसान है. इसलिए मैं इन दोनों खिलाड़ियों का फैन बन गया हूं. इन दोनों की अपनी शैली है और दोनों अलग तरीके से खेलते हैं, लेकिन दोनों काफी असरदार साबित होते हैं. आप जाहिर तौर पर इनके खिलाफ जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन अंत में आपको अंत में इस तरह से देखना होता कि आप क्रिकेट को पसंद करते हो और मैं कोहली और स्मिथ की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं."

अच्छा प्रदर्शन करना है
स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की सफलता का कारण उसका एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना है. स्टोक्स ने कहा, "हमारे अच्छे प्रदर्शन का एक कारण यह है कि हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करते हैं. अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय अच्छा किया है चाहे गेंद से हो या बल्ले से. आपके पास मोइन अली है जो हमारे लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह निचले क्रम में बल्ले से भी अच्छा करते हैं और उनके 10 ओवर काफी किफायती रहते हैं. निचले क्रम में उन जैसा खिलाड़ी होना शानदार है."

सबसे अहम मोर्गन
स्टोक्स ने कहा, "हमारे पासे जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान इयोन मोर्गन और जोस बटलर हैं जो मैदान पर जाकर शानदार पारी खेल सकते हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो रडार के अंदर रहते हैं लेकिन लगातार अच्छा कर रहे हैं. एक खिलाड़ी निश्चित तौर पर हमारे लिए अहम है वो हैं कप्तान मोर्गन क्योंकि वह शानदार कप्तान हैं और जब लय में आते हैं तो लगातार रन करते हैं. बटलर और जोए रूट बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे अहम मोर्गन हैं."

जब किरकिरी हुई थी
2017 में पब के बाहर हुए विवाद के कारण स्टोक्स की काफी किरकिरी हुई थी लेकिन स्टोक्स का मानना है कि एक खिलाड़ी को असफलताओं और सफलताओं पर हावी नहीं होने देना चाहिए.

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैं मानता हूं कि हर कोई निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. हर कोई मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है नहीं तो आपको उसे भूल जाना चाहिए. वहीं अगर आप अच्छा करते हो तो आप उसके साथ हमेशा जी नहीं सकते."
 
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news