अब विदेशी लीग में चलेगा युवराज सिंह का बल्ला, कनाडा में खेलेंगे T20 लीग
Advertisement
trendingNow1542977

अब विदेशी लीग में चलेगा युवराज सिंह का बल्ला, कनाडा में खेलेंगे T20 लीग

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है.

कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने युवराज को विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है.

नई दिल्ली: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्हें गुरुवार को कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे. पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त तक चलेगी.

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है.

बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता. यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया.

वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे. पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी.

बीसीसीआई ने उनके भाई युसूफ को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापस ले ली थी.

(इनपुट-भाषा)

Trending news