बॉयफ्रेंड ने दिया था 31 लाख का Gold, अंडरगारमेंट में छुपाकर लाई महिला Arrest
Advertisement
trendingNow1827258

बॉयफ्रेंड ने दिया था 31 लाख का Gold, अंडरगारमेंट में छुपाकर लाई महिला Arrest

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे ये सोने का पैकेट दुबई में रह रहे उसके बॉयफ्रेंड ने दिया था. महिला के बॉयफ्रेंड ने ही उसके आने-जाने का खर्चा भी अपनी ओर से दिया था. महिला ने अधिकारियों को बताया, 'पैकेट देते समय बॉयफ्रेंड ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति मिलेगा उसे दे देना.' 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जयपुरः कस्टम अफसर इन दिनों सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दिनों हैदराबाद की कस्टम टीम ने दुबई से आई एक महिला के बैग से 96 लाख का सोना जब्त किया था. ताजा घटनाक्रम में जयपुर कस्टम (Jaipur Customs) ने एक और दुबई से आई महिला के पास से 31 लाख का सोना बरामद किया है. दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से भारत आई इस महिला ने लाखों रुपये के गोल्ड को अपने अंडरगारमेंट में छुपाया था. 

  1. जयपुर एयरपोर्ट पर महिला के पास से जब्त हुआ 592 ग्राम सोना
  2. शारजाह एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची थी मुंबई की महिला
  3. जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की 12 दिन में दूसरी घटना

कस्टम ने जब्त किया Gold

महिला के पास से जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम की टीम ने 31 लाख रुपये का सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका नाम उजागर नहीं किया है. कस्टम अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय महिला मुंबई की निवासी है, वह मंगलावर (12 जनवरी) को दुबई के शारजाह एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट में 12 दिन में दूसरी बार लाखों रुपये का सोना जब्त किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Hyderabad Customs ने महिला के पास से जब्त किया 96 लाख का 2.021 KG Gold, दुबई से आ रही थी

सीक्रेट पॉकेट में छुपाया था 592 ग्राम सोना

कस्टम क्लीयरेंस की जांच के दौरान अफसरों को संदेह हुआ और महिला की दोबारा जांच की गई. महिला की अंडरगारमेंट की सीक्रेट पॉकेट से 592 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसे प्लास्टिक के पाउच में पेस्ट के रूप में छुपाया गया था. इस सोने की कीमत 31 लाख रुपये बताई गई है. 

ये भी पढ़ें-'भारतीय guinea pigs नहीं हैं', कांग्रेस नेता Manish Tewari का सरकार पर आरोप; जानिए कारण
 

बॉयफ्रेंड ने किसी व्यक्ति को देने के लिए भेजा था सोना

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे ये सोने का पैकेट दुबई में रह रहे उसके बॉयफ्रेंड ने दिया था. महिला के बॉयफ्रेंड ने ही उसके आने-जाने का खर्चा भी अपनी ओर से दिया था. महिला ने अधिकारियों को बताया, 'पैकेट देते समय बॉयफ्रेंड ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति मिलेगा उसे दे देना.' 

VIDEO

Trending news