Jamui SI Murder: पुलिस अफसर के मर्डर पर 'सुसाशन' राज के मंत्री ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
Advertisement

Jamui SI Murder: पुलिस अफसर के मर्डर पर 'सुसाशन' राज के मंत्री ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Jamui SI Murder: बिहार में बालू माफियाओं का रैकेट कोई नया नहीं है. पहले भी बालू माफिया इस तरह की वारदातों को अंजाम देते आए हैं. लेकिन, इसके बाद सवाल उठने लगा है कि जब पुलिसवाले खुद सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा.

Jamui SI Murder: पुलिस अफसर के मर्डर पर 'सुसाशन' राज के मंत्री ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Bihar SI Murder: बिहार के जमुई जिले में मंगलवार को ट्रैक्टर से रौंदकर बिहार पुलिस के दारोगा की हत्या कर दी गई. जबकि, इस हमले में 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, दारोगा प्रभात रंजन अवैध बालू खनन रोकने के लिए निकले थे. तभी, बालू कारोबारी के ट्रैक्टर से दारोगा को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. बदमाश इंस्पेक्टर और सब इंसपेक्टर को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा.

एक साल पहले ही हुई थी दारोगा की पोस्टिंग

जमुई में हुई दारोगा की हत्या को लेकर कोई भी पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं एसपी मामले का संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा प्रभात रंजन सालभर पहले गढ़ी थाना में पोस्टेड हुए थे. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 5:00 बजे की है, जब दारोगा प्रभात रंजन अवैध बालू खनन को रोकने के लिए रोपवेल की तरफ गए थे. वहीं, अवैध बालू कारोबारी के द्वारा ट्रैक्टर से दारोगा को जोरदार ठोकर मार दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

'सुसाशन' राज के मंत्री ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

जमुई में दारोगा की हत्या पर नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शर्मनाक बयान दिया है. चंद्रशेखर ने कहा, 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हुई हैं. ये अपराध है, कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.'

दारोगा की हत्या के बाद उठ रहे हैं बड़े सवाल

बिहार में बालू माफियाओं का रैकेट कोई नया नहीं है. पहले भी बालू माफिया इस तरह की वारदातों को अंजाम देते आए हैं. ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं कि...

- क्या बिहार में बेलगाम हो गए हैं बालू माफिया ?

- दारोगा को नहीं छोड़ा तो आम जनता का क्या करेंगे ?

- क्या माफियाओं के दिल से खत्म हो गया है पुलिस का डर ?

- क्या माफियाओं को मिला है राजनीतिक संरक्षण ?

वीडियो-

विपक्ष के निशाने पर आए नीतीश कुमार

जमुई में दारोगा की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि बिहार में माफिया बेलगाम हैं. , जेडीयू ने कहा है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. चिराग ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी , राज्य में बालू तस्करों का तांडव सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में सवाल आपके नेतृत्व पर भी उठते हैं कि क्या ये सब आपके संरक्षण में हो रहा है? और नहीं तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए. अवैध बालू खनन से कहीं नदी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं अनियंत्रित वाहन सुरक्षाबलों को कुचल रहे हैं. जरूरी है कोई ठोस कदम उठाकर बिहारियों की जान बचाई जाए.'

दिवाली के दिन यूपी में हुई थी इंस्पेक्टर की हत्या

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली के दिन इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंस्पेक्टर को गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए थे. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पीएसी में तैनात एक इंस्पेक्टर सतीश कुमार को लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार में घर के दरवाजे पर बदमाशों ने गोली मार दी. सतीश कुमार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे.

Trending news