Hathras school news: हाथरस में डीएल पब्लिक स्कूल (Hathras DL Public school) की आड़ में तंत्र मंत्र करने का खुलासा हुआ है. शिक्षा का मंदिर चलाने वाले कुछ कलियुगी व्यापारियों ने स्कूल का नाम चमकाने के लिए 2nd क्लास के छात्र की बलि चढ़ाने का प्लान बनाया था, लेकिन बच्चा जाग गया इसलिए उसकी हत्या कर दी.
Trending Photos
Hathras DL Public school student murder: हाथरस में एक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले दूसरी क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई थी. बच्चे के परिजन जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया. इस खबर के खुलासे के बाद शहर उबल गया था. इस केस में का खुलासा करते हुए जिला पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे की बलि देने का प्लान था. लेकिन प्लान फेल होने पर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वारदात सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव रसगवां में हुई.
हाथरस में अंधविश्वास की पाठशाला!
स्कूल प्रबंधक का पिता तांत्रिक था उसने कहा था कि तंत्र-मंत्र और किसी बच्चे की बलि देने से स्कूल और तरक्की करेगा. सबका नाम चमक जाएगा. वारदात के बाद इस मर्डर में शामिल स्कूल प्रिंसपल लक्ष्मण सिंह, कंप्यूटर टीचर वीरपाल, प्रबंधक दिनेश बघेल और अन्य ने पुलिस व अन्य अभिभावकों को गुमराह करने के लिए लगातार झूठ पर झूठ बोले, लेकिन पुलिस की जांच ने इस स्टाफ के झूठ का पर्दाफाश कर दिया.
किस्मत अच्छी थी कि 'राज' बच गया...
आपको बताते चलें कि इन हैवानों ने पहले भी एक बच्चे को सोते हुए बलि देने के लिए उठाया था. लेकिन वो भी जागकर रोने लगा था, इसलिए प्लान टाल दिया गया. इस बार कक्षा 2 के बच्चे की बलि स्कूल के बाहर ट्यूबवेल पर देनी थी. लेकिन बच्चे को जब स्कूल के कमरे से लेकर निकले तो बच्चा जग गया था. इसलिए हड़बड़ाहट में 3 लोगों ने उसे गला दबाकर मार दिया. रात ही में शव को ठिकाने लगाने के लिए दिनेश और स्कूल का प्रिंसपल लक्ष्मण सिंह तैयार थे लेकिन वो लाश को ठिकाने नहीं लगा सके.
थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्रान्तर्गत बच्चे की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से संबन्धित 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाइट-@Uppolice @adgzoneagra @rangealigarh @ANI https://t.co/yPpHD0Yl2F pic.twitter.com/EaMIPuztD1
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) September 27, 2024
23 सितंबर को बच्चे का शव मिला था. तांत्रिक का नाम जसोदन है. पुलिस अब उसके पुराने पाप भी खंगाल रही है.