Maharashtra: ATM तोड़ रहे चोर को युवती ने पकड़वाया, Palghar Police ने किया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1865346

Maharashtra: ATM तोड़ रहे चोर को युवती ने पकड़वाया, Palghar Police ने किया अरेस्ट

Woman Foils Man's Bid To Break ATM: चोर को एटीएम के ही अंदर बंद कर देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद चोर को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर (Palghar ATM Breaks) में एक युवती ने अपनी बहादुरी और समझदारी से एटीएम लुटने से बचा (Woman Foils Man's Bid To Break ATM) लिया. युवती ने चोर को एटीएम नहीं लूटने दिया और पुलिस आने तक उसको किसी तरह रोके रखा. इसके लिए पालघर पुलिस (Palghar Police) ने भी युवती की बहादुरी तारीफ की है.

  1. युवती की बहादुरी से बचा ATM
  2. एटीएम के अंदर ही बंद कर दिया चोर
  3. पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

लूट की वारदात को ऐसे किया नाकाम

बता दें कि पालघर में वसई के वालिव में गुरुवार तड़के एटीएम चोरी की यह घटना (Woman Foils Man's Bid To Break ATM) हो रही थी. जब युवती मौके पर पहुंची और चोर को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया.

वारदात वाले दिन क्या हुआ था?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 3 बजे वालिव इलाके में एक चोर एटीएम (Palghar ATM Breaks) तोड़ने की कोशिश कर रहा था. तभी पास से गुजर रही एक युवती ने उसे देख लिया. इसके बाद युवती चुपचाप एटीएम के पास पहुंची और जल्दी से उसका शटर डाउन कर दिया. फिर युवती ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया.

ये भी पढ़ें- Internet Speed में भारत फिसड्डी, पाकिस्तान समेत ये पड़ोसी देश भी निकले काफी आगे

उन्होंने आगे बताया कि चोर को एटीएम (ATM Theft) के ही अंदर बंद कर देने के बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद चोर को गिरफ्तार किया.

ATM तोड़ते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर

बता दें कि पुलिस ने आरोपी चोर की पहचान सलीम मंसूरी के तौर पर की है. सलीम मंसूरी एटीएम को तोड़ते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फिर सामने आया थूक कर शादी में रोटी बनाने का VIDEO, कैमरे में चुपके से किया कैद

जान लें कि पालघर पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 379 (चोरी), 427 (प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

VIDEO

Trending news