Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा पर पड़ा COVID-19 का साया; UP, MP, Rajasthan समेत कई राज्यों में बदली तारीख
Advertisement
trendingNow1882107

Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा पर पड़ा COVID-19 का साया; UP, MP, Rajasthan समेत कई राज्यों में बदली तारीख

कई राज्यों में अप्रैल-मई महीनों में बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam 2021) आयोजित की जाएंगी. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते प्रकोप के बीच कई राज्यों ने अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.

बोर्ड परीक्षा 2021

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना (Coronavirus In India) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अगले महीने से ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam 2021) शुरू होने वाली हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. फिलहाल के लिए कई राज्यों ने अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) की तारीखें बदल दी हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

  1.  देश भर में बढ़ रहा है कोरोना संकट
  2. राज्य सरकारों ने बोर्ड परीक्षाओं की बदली तारीख
  3. यूपी बोर्ड में पंचायत चुनाव के चलते बदली तारीख

पंचायत चुनाव की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा में देरी

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) की वजह से बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की तारीखें बदल गई हैं. अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) 24 अप्रैल के बजाय 8 मई से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षाएं 25 मई और 12वीं की 28 मई को संपन्न होंगी. इन परीक्षाओं की पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

यह भी पढ़ें- 8 मई से शुरू होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा, जारी हुई नई डेटशीट

राजस्थान में बदल गई है 8वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam 2021) 5 मई स शुरू होगी. परीक्षा का समय बदल दिया गया है. यह परीक्षा सुबह 8.30 से 11 बजे तक होगी, जो कि पहले दोपहर 2 बजे से होनी थी. परीक्षा का समय मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर बदला गया है. छात्र परीक्षा की डेट शीट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा हुई स्थगित

छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Chhattisgarh Board Exam 2021) स्थगित कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं पहले एक मई से संपन्न होने वाली थीं. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 03 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी. राज्य में 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा. यह फैसला राज्य में कोरोना (Coronavirus) की स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Board Exam Preparation Tips: परीक्षाओं को बचा है सिर्फ 1 महीना, इन टिप्स के साथ करें तैयारी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में हैं छात्र

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 14 जून को समाप्त होंगी. वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून 2021 तक चलेंगी. लेकिन देशभर में सीबीएसई बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को लेकर छात्रों में काफी रोष है.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: स्कूलों के पास शिक्षकों की जानकारी देने का आज आखिरी दिन, फिर लगेगा 50 हजार रुपये जुर्माना

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा डेटशीट बदलने की संभावना

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण मध्य प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाओं (Madhya Pradesh Board Exam 2021) के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. जारी शेड्यूल के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से और 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से शुरू होनी है. मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम (Open Book System Exam) से हो सकती हैं. कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में करीब 33 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है. राज्य में बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2021) की तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

महाराष्ट्र में ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं

महाराष्ट्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से और 12वीं की 23 अप्रैल से शुरू होंगी. महाराष्ट्र हाई स्कूल की परीक्षाएं 20 मई और इंटरमीडिएट की 21 मई को संपन्न होंगी. दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे (Maharashtra Board Exam 2021).

राज्य सरकार ने अभी तक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रस्तावित राज्य बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी भी बदलाव पर फैसला नहीं किया है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य ने ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है और कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति से प्रभावित राज्य बोर्ड के छात्रों को विकल्प दिए गए हैं ताकि वे मेन और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में भी उपस्थित हो सकें.

यह भी पढ़ें- Schools Closed In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहे हैं COVID-19 Cases, कैसे होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा?

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में होगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं (HP Board Exam 2021) 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल शिक्षा विभाग (Education Department) ने बड़ा फैसला लिया है. 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के बच्चों को प्रमोट (Student General Promotion) करने का निर्देश दिया गया है. आदेश के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

हरियाणा में ऑफलाइन होगी परीक्षा

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षाएं (Haryana Board Exam 2021) 22 अप्रैल से और 12वीं की 20 अप्रैल से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्र डेट शीट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं.

मई में होगी झारखंड बोर्ड की परीक्षा

झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं (Jharkhand Board Exam 2021) 4 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से 27 अप्रैल आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स 30 अप्रैल तक डीओई ऑफिस में जमा किए जाएंगे.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news