Quiz: चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?
Advertisement
trendingNow11693815

Quiz: चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?

Genral Knowladge: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जिनके जवाब बहुत ही आसान हैं, हमसे जुड़े हुए भी हैं.

Quiz: चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?

GK Question and Answer: जब पढ़ाई लिखाई की बात आती है तो हम जनरल नॉलेज को कैसे भूल सकते हैं. इसके दम पर न जाने कितने लोगों को नौकरी या फिर हायर एजुकेशन का मौका मिलता है. जनरल नॉलेज का कोई सिलेबस नहीं होता है. यह हर सब्जेक्ट में होती है. आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जिनके जवाब बहुत ही आसान हैं, हमसे जुड़े हुए भी हैं.

सवाल: भारत में किस राज्य में तांबा खनिज का सबसे बड़ा भंडार है
जवाब: राजस्थान

सवाल: किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है
जवाब: हाथी

सवाल: कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है
जवाब: नागपुस्प का

सवाल: भारत में भुगतान हेतु चेक जारी करने की तारीख से कितनी महीने तक वैध रहती है.
जवाब: 3 महीने

सवाल: बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई.
जवाब: 1875 ई. में

सवाल: महाबालेश्वर मन्दिर किस राज्य में स्थित है.
जवाब: महाराष्ट्र में

सवाल: दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है.
जवाब: आयनमण्डल

सवाल: विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
जवाब: संयुक्त राज्य अमेरिका

सवाल: एशिया महाद्वीप का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कौन सा है
जवाब: चीन

सवाल: नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है
जवाब: चिली देश में

सवाल: पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब: नींबू

सवाल: पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है.
जवाब: राष्ट्रीय विकास परिषद

सवाल: भारत के कोरोमण्डल तट पर सबसे ज्यादा बारिश होती है.
जवाब: अक्टूबर-नवम्बर में 

सवाल: बन्दे मातरम के रचनाकार कौन हैं?
जवाब: बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय.

सवाल: भारतीय जीवन बीमा (LIC) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी
जवाब: 1956 ई. में

सवाल: चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब: हल्दी

सवाल: भारत में सोने की खान कहां है ?
जवाब: कर्नाटक में

सवाल: पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है ?
जवाब: आम

Trending news