Goa Board Class 12th Result 2019: गोवा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1521808

Goa Board Class 12th Result 2019: गोवा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Goa Board Class 12th Result 2019 declared: गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च के बीच किया गया था.

नई दिल्ली: Goa Board Class 12th Result 2019: गोवा बोर्ड (GBSHSE) के 12वीं ( के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in. पर देखे जा सकते हैं. इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च के बीच किया गया था, जिनमें कुल 17829 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 15616 छात्र पास हुए हैं.

Goa Board Class 12th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in पर जाएं.
2. यहां पर आपको 'GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2019' लिंक ब्लिंक करता हुआ दिखेगा जिसपर क्लिक करना है.
3. यहां आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा.
4. रोल नंबर समेत अन्य जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है.
5. सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगी. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Mains Result 2019 : 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, ऐसे चेक करें नतीजे

अगर गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in नहीं खुल पा रही है तो आप results.nic.in और examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा SMS और ईमेल के जरिए भी नतीजे पता किए जा सकते हैं. SMS के जरिए रिजल्ट देखने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें- RESULTGOA12 उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करना है और 56263 पर भेज देना है.

Trending news