जारी हुआ CS Executive 2018 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Advertisement

जारी हुआ CS Executive 2018 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

परीक्षार्थी icsi.edu पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) की तरफ से आज  कंपनी सेक्रेटरी (CS-2018) के एग्जीक्यूटिव एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था. अगर आपने परीक्षा दी थी तो आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. परीक्षार्थी अपने नतीजे इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें नतीजे
1. पहले icsi.edu वेबसाइट को खोलें.
2. यहां More बटन पर क्लिक कर रिजल्ट वाले विकल्प को चुनें.
3. यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
4.वहां रिजल्ट के लिए क्लिक का ऑप्शन होगा जहां क्लिक करने पर रिजल्ट देखा जा सकता है.
5. यहां एक नया पेज खुलता है जहां आपको ICSI CS professional course December 2018 को चुनना है.
7. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करना है.
8.लॉगिन करने के बाद नतीजे आपके सामने होंगे.

Trending news