NEST 2019 का रिजल्ट जारी, 5 सालों का होता है इंटीग्रेटेड साइंस कोर्स
Advertisement
trendingNow1541948

NEST 2019 का रिजल्ट जारी, 5 सालों का होता है इंटीग्रेटेड साइंस कोर्स

NEST के जरिए NISER (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सलेंस इन बेसिक साइंस (UM-DAE CEBS, Mumbai) में पांच सालों के  इंटीग्रेटेड MSc प्रोग्राम में एडमिशन होता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2019) के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. NEST के जरिए NISER (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सलेंस इन बेसिक साइंस (UM-DAE CEBS, Mumbai) में पांच सालों के  इंटीग्रेटेड MSc प्रोग्राम में एडमिशन होता है. दोनों ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट हैं जिसे भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) की तरफ से स्थापित किया गया है.

क्या होता है इंटीग्रेटेड कोर्स?
इंटीग्रेटेड कोर्स पांच सालों के होता है जिसमें ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन एकसाथ होता है. इन पांच सालों के दौरान छात्र फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी और मैथेमेटिक्स की पढ़ाई करते हैं. NEST 2019 परीक्षा का आयोजन 1 जून 2019 को किया गया था. जो अभ्यर्थी पास किए हैं, अब उनकी काउंसिलिंग होगी.

Trending news