SP, SSP, IG और DIG में कौन होते हैं सीनियर, जानें पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद
Advertisement
trendingNow1906198

SP, SSP, IG और DIG में कौन होते हैं सीनियर, जानें पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद

पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का होता है. ये आईपीएस रैंक के अधिकारी होते हैं, जो यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करके बनते हैं. सबसे पहले इन्हें ASP के पद पर तैनात किया जाता है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. पुलिस विभाग में कई पोस्ट होती हैं, जिसकी वजह से अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि पुलिस विभाग में सबसे बड़ा अधिकारी कौन है? इसकी वजह से कई बार मुसीबत में पड़ने के बावजूद भी लोगों को यह नहीं पता होता है कि वो अपनी समस्या की शिकायत किस अधिकारी से करें. आम जनता की इन्हीं कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम यहां बता रहे हैं कि पुलिस विभाग विभाग में कौन सा पद सबसे बड़ा होता है और उसके बाद कौन-कौन से पद आते हैं. तो आइए जानते हैं यहां?

क्या होता टूलकिट, कैसे काम में लाया जाता है, आखिर क्यों मचा है इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल

DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस )
पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का होता है. ये आईपीएस रैंक के अधिकारी होते हैं, जो यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करके बनते हैं. सबसे पहले इन्हें ASP के पद पर तैनात किया जाता है. इसके बाद प्रमोशन देकर एसपी बनाया जाता है. फिर SSP पद के लिए प्रमोशन मिलता है. SSP पद के बाद DIGP पद के लिए नियुक्त होते हैं. 

DIGP पद के बाद IGP पद के लिए प्रमोशन  प्राप्त होता है. IGP पद के बाद आपको ASSITANT DIRECTOR GENERAL OF POLICE (ADGP) के पद पर नियुक्ति मिलती है. इसके बाद DGP पद के लिए प्रमोशन दिया जाता है. इनके ऊपर पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है.

आईजी (IG)
पुलिस विभाग में डीजीपी के बाद आईजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) का पद आता है. यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके बनते हैं. कई वर्षों तक एसपी के पद पर काम करने के बाद इन्हें प्रमोशन देकर आईजी बनाया जाता है. ये डीजीपी को रिपोर्ट करते हैं. इनके अंडर में डीआईजी कार्य करते हैं.

DIG (पुलिस महानिरीक्षक)
डीआईजी का फुल फॉर्म Deputy Inspector General of Police होता है. इस पद पर काम करने वाले पुलिस अधिकारी के कंधे पर तीन स्टार लगे होते हैं. यह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) या पुलिस उपायुक्त (DCP) की तुलना में एक वरिष्ठ रैंक है. ये आईजी के अंडर में काम करते हैं.

किसी राज्य के पास जितने DIG हो सकते हैं, उनकी कोई सीमा नहीं है और अधिकांश राज्यों में कई DIG है. DIG एक IPS अधिकारी का एक पद है. इनका काम क्षेत्र में पुलिस बल के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में पुलिस Inspector General को सहायता प्रदान करते हैं. उसे अपने क्षेत्र के पुलिस बल में दक्षता और अनुशासन बनाए रखना होता है.

देश में 74 साल बाद फिर दिखेगा दुनिया का सबसे तेज जानवर चीता, एमपी का ये नेशनल पार्क होगा ठिकाना

SSP (सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस)
पुलिस विभाग में एसएसपी का पद एक सम्मान जनक पद हैं. एसएसपी पद के लिए  कोई डायरेक्ट भर्ती या परीक्षा  का आयोजन नहीं किया जाता है. इस पद को SP पद से प्रोमोट करके बनाया जाता है. भारत में, महानगरीय, अत्यधिक आबादी वाले या नक्सल प्रभावित जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ही कहे जाते हैं. इनके वर्दी पर दो स्टार लगा होता है. ये जिले में हर तरह के अपराध को रोकने का काम करते हैं.

एसपी (Superintendent Of Police)
भारत के हर जिले में एक एक विशेष अधिकारी के रूप में इन्हे भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घनी आबादी वाले, शहरी इलाके, या नक्सल प्रभावित जिलों या फिर छोटे जिलों में एक जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है. ये एक छोटे से जिले के साथ-साथ एक बड़े ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के भी प्रमुख होते हैं.

पुलिस विभाग में एसपी के बाद एएसपी (एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ) आते हैं. इनके बाद डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिसे CO आते हैं. जिन्हें सर्किल ऑफिसर कहते हैं. ये ब्लॉक वाइज बनाए जाते हैं. सीओ राज्यस्तरीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके बनते हैं. सीओ के बाद क्रमश: इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हवलदार आते हैं. हवलदार के बाद पुलिस में सिपाही आते हैं, जिन्हें कॉन्स्टेबल कहते हैं. पुलिस विभाग में सिपाही का पद सबसे छोटा होता है.

WATCH LIVE TV

Trending news