इस गाने की खास बात ये है कि इस वीडियो में जिस तरह से अक्षरा सिंह ने डांस किया है, उसी तरह एक्शन यानि की डॉयरेक्ट भी उन्होंने ही किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा स्टार अक्षरा सिंह का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर घूम मचा रहा है. अक्षरा सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'पटरी पर रेल अकेल चली' को यूट्यूब पर अभी तक लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह का स्वैग कमाल का है.
गोगल्स पहनकर लगाए ठुमके
इस गाने में अक्षरा सिंह पिंक और ब्लू कलर की साड़ी में गोगल्स लगाकर ठुमके लगा रही हैं. अक्षरा सिंह ये नया स्वैग देखकर हर कोई यह वीडियो देखना चाह रहा है. अक्षरा सिंह के सॉन्ग 'पटरी पर रेल अकेल चली' को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और इस सॉन्ग ने कहर बरपा रखा है. अक्षरा सिंह इस सॉन्ग में जबरदस्त डांस कर रही हैं और कमाल की लग रही हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों वियूज मिल चुके हैं.
खुद ही किया है डॉयरेक्ट
इस गाने की खास बात ये है कि इस वीडियो में जिस तरह से अक्षरा सिंह ने डांस किया है, उसी तरह एक्शन यानि की डॉयरेक्ट भी उन्होंने ही किया है. इस तरह इस भोजपुरी गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है, परफॉर्म भी किया है. देखिए वीडियो...