फिर हिट हुई खेसारीलाल और काजल राघवानी की जोड़ी, खूब देखा जा रहा यह VIDEO
Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 3,328,780 बार देखा जा चुका है.
Trending Photos

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी का वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. इन दिनों इनका और वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, जो उनकी फिल्म 'बलमजी आई लव यू' के गाने 'अढ़ाई बजे' का है. पिछले साल रिलीज हुई काजल की इस फिल्म में वह खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. अब यह गाना इंटरनेट पर तेजी के साथ देखा जा रहा.
33 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 3,328,780 बार देखा जा चुका है. बता दें, खेसारीलाल इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कभी वे बाइक पर काजल को लेकर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वे उनके साथ इश्क फरमाते. मामला लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म 'कुली नंबर वन' का है, जिसकी शूटिंग इन दिनों रांची में जोर-शोर से चल रही है.
लालबाबू पंडित की फिल्म में इस बार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले लालबाबू पंडित ने अपनी फिल्म में नई हिरोईनों को मौका दिया था. मगर इस बार खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी उनकी फिल्म में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव 'कुली' बन दर्शकों को इंटरटेंन करते नजर आने वाले हैं.
More Stories