कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन से आज कल्लू उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है. वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो कल्लू के नए एल्बम 'अपना बलमुआ के पा के' के टाइटल सॉन्ग का है. 12 घंटे पहले रिलीज किए गए इस गाने ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है.
12 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
टीम फ्लिम्स भोजपुरी द्वारा यूट्यूब पर 12 घंटे पहले रिलीज किए गए कल्लू के इस गाने को अब तक 158,780 बार देखा जा चुका है. वहीं, दूसरी ओर कल्लू इन दिनों राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पत्थर के सनम' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा जिया था. फिल्म 'पत्थर के सनम' के निर्देशक नीरज रणधीर, निर्माता आदित्य कुमार झा और सह निर्माता अमित कुमार हैं.
फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू, अवधेश मिश्रा, यामिनी सिंह, देव सिंह, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, संजय महानंद, प्रेम दुबे, दीपक सिन्हा, रूप सिंह, अरुण यादव, सुजीत सार्थक, नरेंद्र सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के डिजिटल प्रचारक देवेंद्र भूषण हैं और फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है.
भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें