इंटरनेट पर फिर चला निरहुआ का जादू, करोड़ों बार देखा गया यह VIDEO
topStories1hindi519785

इंटरनेट पर फिर चला निरहुआ का जादू, करोड़ों बार देखा गया यह VIDEO

निरहुआ इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में निरहुआ भी चुनावी मैदान में हैं और बीजेपी की तरफ से उन्हें यूपी के आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर निरहुआ का मुकाबला यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव से होने वाला है. 

इंटरनेट पर फिर चला निरहुआ का जादू, करोड़ों बार देखा गया यह VIDEO

नई दिल्ली: दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' भोजपुरी फिल्म जगत का जाना माना नाम हैं और हर कोई उनके फिल्‍मी अंदाज से लेकर उनके गानों तक का खूब शौकीन है. चाहे उनकी फिल्‍में हो या फिर उनके गाने, भोजपुरिया सिनेमा के फैन को उनका अंदाज खासा पसंद आता है. शायद यही कारण है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खेसारीलाल काफी फेमस हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनकी फिल्म 'देहाती दूल्हा' का है, जिसे यूट्यूब पर Bhojpuri HD Cinema द्वारा 12 फरवरी को अपलोड किया था. इस वीडियो को अब 20,543,178 बार देखा जा चुका है.


लाइव टीवी

Trending news