Crack Fighter के इस गाने ने मंचाया हंगामा, बार-बार देखा जा रहा पवन सिंह का यह VIDEO
पिछले महीने रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' लोगों को बेहद पसंद आई और भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जमकर हंगामा भी मचाया था.
Trending Photos

नई दिल्ली: इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, इस साल होली पर रिलीज हुई पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'क्रैक फाइटर' का एक गाना 'ढिबरी में रहुए ना तेल' इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस गाने को यू-ट्यूब चैनल Wave Music द्वारा 20 मई को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 4,397,321 बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी बॉक्स ऑफिस चला जादू
बता दें, पिछले महीने रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' लोगों को बेहद पसंद आई और भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जमकर हंगामा भी मचाया था. इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग रहा. उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने में सफल रहा. फिल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने के लिए 'क्रैक फाइटर' का निर्माण करके मिसाल कायम किया है.
गौरतलब है कि फिल्म 'क्रैक फाइटर' के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह थे. फिल्म की स्टोरी, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखी है. वहीं, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने विनय निर्मल, आर आर पंकज और जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा निधि झा, संचिता बनर्जी, चांदनी सिंह, प्रदीप रावत, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, बाल गोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह और मास्टर साहिल सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए.
More Stories