मोनालिसा को चाहनेवाले बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 मिलियन के करीब है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पर्दे से लेकर टीवी के पर्दे तक लगातार धमाल मचा रहीं एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) लगातार सोशल मीडिया में सक्रियता की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. मोनालिसा का सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयरिंग के साथ ही वायरल हो जाता है. वैसे ही मोनालिसा का कोई भी भोजपुरी सॉन्ग रिलीज के साथ ही धमाल मचाने लगता है.
मोनालिसा को चाहनेवाले बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 मिलियन के करीब है. मोनालिस भोजपुरी सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा के पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. लेकिन उन्हें ज्यादा नाम भोजपुरी सिनेमा ने दिलाया है. मोनालिसा का कोई भी भोजपुरी गाना या फिल्म हो वह रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है.
मोनालिसा का एक ऐसा ही खूबसूरत और बेहतरीन गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना 'देहीया में बेधाले बा गर्मी' (Dehiya Mein Bedhale Ba Garmi) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में मोनालिसा बला का खूबसूरत नजर आ रही हैं, वह पिंक साड़ी में गजब ढा रही हैं.
ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 'नशा में चढ़ल बा आंखिया' वायरल, Video यहां देखें
इस गाने में मोनालिसा की दिलकश अदाएं और नृत्य उनके चाहनेवालों को खूब भा रहा है और इस वजह से इस गाने को खूब सर्च किया जा रहा है. इस गाने में मोनालिसा के साथ उनके पति एक्टर विक्रांत सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने को अब तक 1,174,508 व्यूज मिल चुका है. इसके अलावा गाने को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर ममता रावत ने गाया है. वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद का है और गाने के बोल मुन्ना दुबे ने लिखे हैं. ये गाना मोनालिसा की फिल्म 'प्रेम लीला' का है. जिसे T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है.