Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी आवाज और अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. निरहुआ के साथ भोजपुरी की हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.
इस सब से अलग अभी जो गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और सेक्सी अभिनेत्री मोनालिसा हैं. जिन्होंने अपने अभिनय और अदाओं से भोजपुरी के दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए. आम्रपाली की अदाओं की वजह से यूट्यूब का तापमान बढ़ा हुआ रहता है. मोनालिसा का कोई भी गाना हो उसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.
ऐसे में मोनालिसा और दिनेश लाल यादव की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'लोफर' का एक गाना 'इहे रामजी से मांगे ले दिनरात' तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस गाने के वीडियो में मोनालिसा और दिनेश लाल यादव का सुपरहॉट रोमांस देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इस गाने के वीडियो में मोनालिसा बला की खूबसूरत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- अंतरा सिंह प्रियंका ने अवधेश प्रेमी यादव से कहा 'केहू और के बानी फिलहाल', व्यूज हो गया 96 मिलियन के पार
मोनालिसा और दिनेश लाल यादव की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'लोफर' में पाखी हेगड़े ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म का संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है. जबकि इसके गीत विनय बिहारी, प्यारे लाल यादव और श्याम देहाती ने लिखे हैं. इस फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखे हैं. फिल्म के निर्माता मोनिका सिन्हा और इसके निर्देशक रवि सिन्हा हैं.