Trending Photos
Patna: Khesari lal Yadav Akshara Singh Punam Dubey Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) सुपरहॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और ग्लैमरस गर्ल पूनम दुबे (Punam Dubey) की फिल्म 'ए बलमा बिहार वाला' का दो भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर आग लगा रहा है.
इस फिल्म के पहले गाने 'होखता पसीना ढोढ़ी में बुडी मार लs' में खेसारी लाल यादव के साथ पूनम दुबे नजर आ रही हैं. इस सेक्सी गाने के बोल भी पूनम दुबे की अदाओं की तरह हीं बेहद करारी है. इस गाने में पूनम दुबे ने अपनी अदाओं से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. पूनम दुबे की इसी अदा के दीवाने भोजपुरी के दर्शक हैं. इसी वजह से इस वीडियो को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और पूनम दूबे के अलावा प्रिया शर्मा भी हैं. इसके साथ ही फिल्म का दूसरा गाना भी यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की सबसे हॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. इस गाने का वीडियो भी बेहद हॉट है. यह गाना 'बलमा बिहार वाला' भी तेजी से यूट्यूब पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
इन दोनों गानों के वीडियो ने यूट्यूब पर व्यूज का पहाड़ बना दिया है. इस गाने के वीडियो को दर्शक बार-बार देख रहे हैं. आप भी इन दोनों वीडियो को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी और निर्देशन की जिम्मेदारी विष्णु शंकर बेलु ने संभाली थी, जबकि फिल्म के निर्माता रितेश कुमार ठाकुर हैं. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और रिलीज के साथ ही इसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.