भोजपुरी दर्शकों के लिए पेश है भोजपुरी गाना 'देवरा तोड़ी किल्ली' (Devra Tudi Killi). भोजपुरी फिल्म प्यार के रोग भइल (Pyar Ke Rog Bhayil) के इस गाने को कल्पना (kalpana) ने गाया है.
Trending Photos
Patna: Kalpna Potwary Bhojpuri song Devra Tudi Killi : भोजपुरी सिंगर कल्पना पोटवारी (Kalpana Potwary Songs) का नाम आते ही इनके गाने अनायास ही जुबान पर आ जाते है. भोजपुरी म्यूजिक को बुलंदियों पर पहुंचाने वाली सिंगर कल्पना पोटवारी ने न सिर्फ अपनी अवाज से लोगों को दिवाना बनाया बल्कि भोजपुरी गाने की तस्वीर भी बदल दी. जो लोग भोजपुरी गाने को अश्लील कहने का दम भरते है उन्हें भोजपुरी सिंगर कल्पना के गाने को जरूर सुनना चाहिए.
कल्पना ने युवा कलाकारों के लिए एक नजीर पेश की
कल्पना ने भोजपुरी संगीत की जो लकीर खींची है उससे भोजपुरी गायिकी में मुकाम बनाने वाले युवा कलाकारों के लिए एक नजीर पेश की हैं जो शार्टकट तरीके से अश्लीलता और फुहड़पन के जरिए भोजपुरी का स्टार बनने का सपना देख रहै है. कल्पना ने भोजपुरी संगीत को एक अलग पहचान दिलाई और उन्होंने अश्लीलता से कोसों दूर ले जाकर खुद के साथ ही भोजपुरी संगीत को भी एक नये शिखर पर पहुंचाया है. कल्पना को 'भोजपुरी क्वीन' भी कहा जाता है.
अश्लीलता से कोसों दूर है कल्पना के गाने
भोजपुरी फिल्म 'प्यार के रोग भइल' (Pyar Ke Rog Bhayil) का गाना 'देवरा तोड़ी किल्ली' (Devra Tudi Killi) इस गाने के टाइटल को देखकर आज के भोजपुरी गाने के तौर पर इसे अश्लील और फुहड़पन वाला गाना कह सकते है, लेकिन ये कहना सरासर गलत होगा. तो फिर यह कहने की जल्दबाजी या गलती मत कर बैठे की अश्लील गाना नहीं है तो इस गाने के व्यूज नहीं मिले है, या फिर कम होगें ? इस गाने को अबतक 3 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, और करीब 61k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स इस गाने को मिस चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 32,731,662 व्यूज आ चुके हैं.
गाना 'देवरा तोड़ी किल्ली' हो रहा वायरल
भोजपुरी दर्शकों के लिए पेश है भोजपुरी गाना 'देवरा तोड़ी किल्ली' (Devra Tudi Killi). भोजपुरी फिल्म प्यार के रोग भइल (Pyar Ke Rog Bhayil) के इस गाने को कल्पना (kalpana) ने गाया है. इस शानदार गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखा है. वहीं इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा है. इस गाने को टी-सीरीज के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है.
कल्पना ने गाने दिल में तरंगे पैदा करती है
कल्पना पोटवारी की सुरूली आवाज जब कानों में पड़ती है तो दिल में तरंगे उठने लगती है. कल्पना अपनी खास गायिकी के लिए जानी जाती है.उसके गाये हुए गाने हर किसी को दिवाना बना देती है. कल्पना पटवारी पहली ऐसी भोजपुरी गायिका हैं जिन्होंने खड़ी बिरह के सालों पुरानी परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया है. वह साल 2013 में एक डॉक्युमेंट्री फिल्म, बिदेसिया इन बंबई में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं कल्पना को इंडियन अराइवल डे के लिए सांस्कृतिक मामले के मंत्रालय द्वारा लेटिन अमेरिकी देशों में 15 दिन के यात्रा पर भी बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें- Watch: दिनेश लाल यादव का भोजपुरी गाना 'चुम्मा छपकऊवा' ने लगाई आग, VIDEO VIRAL
संगीत को ही अपने जीवन का मकसद बनाया
कल्पना पहली महिला गायिका भी हैं जिन्होंने छपराहिया पूर्वी स्टाइल में गाना गाया था. कल्पना से पहले तक इस स्टाइल में पुरुष गायकों की आवाज ही रिकॉर्ड की गई थी. असम के जाने-माने लोक गायक बिपीन पटोवारी की बेटी कल्पना का संबंध संगीत के घराने से रहा है. बचपन से ही कल्पना की दिलचस्पी संगीत में पैदा हो गई और उसने तय कर लिया कि संगीत को ही अपने जीवन का मकसद बनाना है.