भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ एक ऐसा नाम है जिनके नाम पर ही एक से बढ़कर हिट फिल्में देकर साबित कर दिया है. 'निरहुआ' का नाम ही काफी है. निर्देशक तक मान चुके है कि जिस फिल्म के नाम के आगे या पीछे निरहुआ लग गया उस फिल्म के हिट होने का गारंटी है. निरहुआ की फिल्में जोड़ी से नहीं अभिनय के दम पर चलती है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) एक ऐसे सुपर स्टार है, जिन्होंने ने सिर्फ अपने गाने से लोगों को दिवाना बनाया बल्कि अभिनय का भी लोहा मनवाया है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ एक ऐसा नाम है जिनके नाम पर ही एक से बढ़कर हिट फिल्में देकर साबित कर दिया है. निरहुआ का नाम ही काफी है. निर्देशक तक मान चुके है कि जिस फिल्म के नाम के आगे या पीछे निरहुआ लग गया उस फिल्म के हिट होने का गारंटी है. निरहुआ की फिल्में जोड़ी से नहीं अभिनय के दम पर चलती है. इसी कड़ी में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के एक रोमांटिक गाने ने एक बार फिर से यूट्यूब पर बवाल मचा रखा है. इस वीडियो में दिनेश लाल यादव के अपोजिट आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) नजर आ रही हैं.
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के एक रोमांटिक गाने ने एक बार फिर से यूट्यूब पर बवाल मचा रखा है. हालांकि इस वीडियो में दिनेश लाल यादव के अपोजिट आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिनेमा की हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक संचिता बनर्जी ने इस वीडियो में अपनी कातिलाना अदाओं के बलपर जमकर बिजलियां गिराई है. इस गाने के वीडियो में सुहागरात का दृश्य फिल्माया गया है. जिसने इस गाने के वीडियो को और रंगीन बना दिया है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ और संचिता बनर्जी का यह गाना 'चुम्मा छपकऊवा' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस गाने के बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत संतोष पुरी ने दिया है. इस गाने को अपनी आवाज से निरहुआ और खुशबू जैन ने सजाया है. गाने का वीडियो देखकर दर्शकों के पसीने छुट रहे हैं. इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें- धमाका मचाने आ रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'टेड़ी है पर मेरी है', TEASER RELEASE
दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को मंजूल ठाकुर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के इस गाने को WAVE MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इस गाने को 5,946,058 व्यूज और 15 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं. इस फिल्म के सारे गाने एक-एक कर हिट साबित हुए थे. इस भोजपुरी गाने ने एक बार फिर से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है.