प्रमोद प्रेमी यादव की आवाज और अंदाज में रिलीज यह भोजपुरी होली गीत 'चोली विसर्जन' के वीडियो को देखकर आप भी होली के रंग में रंग जाएंगे. प्रमोद प्रेमी यादव के इस भोजपुरी स्पेशल गाने के रिलीज का इंतजार वैसे भी भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे थे.
Trending Photos
Patna: होली की बात बिना भोजपुरी गाने के साथ नहीं हो सकती है. होली के रंग का भोजपुरी गीतों के संग अपना अलग ही मजा है. होली के गीत इस त्यौहार के आने से पहले धड़ाधड़ यूट्यूब पर रिलीज किए जाते हैं.
ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय से अपनी पहचान बना चुके प्रमोद प्रेमी यादव का एक भोजपुरी होली गीत 'चोली विसर्जन' रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस भोजपुरी होली गीत के वीडियो को जमकर लोग सर्च कर रहे हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव की आवाज और अंदाज में रिलीज यह भोजपुरी होली गीत 'चोली विसर्जन' के वीडियो को देखकर आप भी होली के रंग में रंग जाएंगे. प्रमोद प्रेमी यादव के इस भोजपुरी स्पेशल गाने के रिलीज का इंतजार वैसे भी भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे थे.
प्रमोद प्रेमी यादव ने भोजपुरी गानों से शुरू कर सिनेमा के पर्दे तक अपनी पहचान बनाई है और दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. ऐसे में प्रमोद प्रेमी के गाने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही मिलियन में व्यूज हासिल करते हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव के इस भोजपुरी होली गीत ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब को रंगीन कर दिया है. इस होली गीत में प्रमोद प्रेमी के साथ अंजली झा की अदाएं दर्शकों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. प्रमोद प्रेमी का यह भोजपुरी होली गीत 'चोली विसर्जन' देखकर आपका भी मिजाज रंगीन हो जाएगा.
इस गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इस वीडियो का डीओपी अरमान सिंह ने की है. इस गाने को प्रोड्यूस मनोज मिश्रा ने किया है.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और काजल का यह सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना मचा रहा गदर, मिला 67 मिलियन व्यूज
प्रमोद प्रेमी का यह भोजपुरी होली गीत 'चोली विसर्जन' को आप आदिशक्ति फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इस गाने को रिलीज किया गया है. यहां इस वीडियो को अभी तक 428,100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने ने यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में अपनी जगह बना रखी है.