Ravi Kisan और Anjana Singh के गाने ने फिर मचाई तबाही, थमने का नाम नहीं ले रहे Views
Advertisement
trendingNow1999620

Ravi Kisan और Anjana Singh के गाने ने फिर मचाई तबाही, थमने का नाम नहीं ले रहे Views

रवि किशन और अंजना बारिश में भीगते हुए डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं. साल 2017 में आया ये गाना अचानक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रवि किशन और अंजना सिंह ने मचाई तबाही, थमने का नाम नहीं ले रहा views.

Patna: भोजपुरी सिनेमा के सबसे हिट स्टार्स (Hit Stars) में से एक रवि किशन (Ravi Kishan) इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में और म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है. इस गाने के बोल हैं- 'सैंया देखी ना ऐसी नजर से' (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) जो सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' का है. इसके वीडियो में रवि किशन और अंजना बारिश में भीगते हुए डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं. साल 2017 में आया ये गाना अचानक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली से नहीं इस ऐक्ट्रेस से होता है इंटरनेट का पारा गरम, सोशल मीडिया पर Video वायरल

भोजपुरी गानें काफी लाजवाब होते हैं. इन गानों को पसंद करने वाले लोगों के बीच इनका क्रेज़ सदाबहार है. भोजपुरी गानों चाहें नए हो या पुराने लोग इन गानों को काफी पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए लेकर के आए ऐसा ही एक भोजपुरी सिनेमा का फेमस गीत जिसे देखकर आपकी सांसे बढ़ जाएंगी. 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) गानें में रवि किशन (Ravi Kishan) और अंजना सिंह (Anjana Singh) का रोमांटिक अंदाज ने फैंस को दिवाना बना रखा है.

'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गाने में हो रही बारिश आपके रोम रोम को रोमांचित कर देगी. इस गानें को हिंदी गानें धक-धक करने लगा की तर्ज पर बनाया गया है. गाने में रवि किशन और अंजना सिंह का हॉट अंदाज आपको बांधे रखेगा. इस गानें में दोनों के डांस मूव्स भी काफी सेक्सी हैं. गानें में एक्ट्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं. 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गाना साल 2017 में रिलीज़ हुए गानों की सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है. इस गानें को यूट्यूब पर अबतक 15,697,294 लाइक्स मिल चुके हैं. 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें को फिल्म 'शहंशाह' (Shahensha) से लिया गया है. इस गाने को कल्पना (Kalpana) और आलोक कुमार (Alok Kumar) ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके जबरदस्त लिरिक्स एस कुमार (S Kumar) ने लिखे हैं साथ ही साथ इन्होंने ही इस गाने का म्यूजिक भी दिया है. 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) चैनल पर रिलीज़ किया गया है.

Trending news