Chand Wala Mukhda Bhojpuri song Viral: 'चाँद वाला मुखड़ा' का भोजपुरी वर्जन भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, इस गाने को रविराज सुरेंदर (Raviraj Surendar) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) ने गाया है.
Trending Photos
Patna:Chand Wala Mukhda Bhojpuri song Viral: 'चाँद वाला मुखड़ा' सॉन्ग ने जिस तरह की सफलता हासिल की है उससे भोजपुरी के कलाकार भी खासे प्रभावित हुए हैं. ऐसे में 'चाँद वाला मुखड़ा' का भोजपुरी वर्जन भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, इस गाने को रविराज सुरेंदर (Raviraj Surendar) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) ने गाया है.
अंतरा सिंह प्रियंका और रविराज सुरेंदर के इस गाने 'चाँद वाला मुखड़ा' ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने का भोजपुरी वर्जन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो को भी दर्शक खूब सराह रहे हैं. इस वीडियो में अंतरा सिंह प्रियंका की हॉट आवाज का सुरूर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने को जैसे ही रिलीज किया गया यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में इस गाने ने जगह बना ली है.
अंतरा सिंह प्रियंका और रविराज सुरेंदर के इस गाने 'चाँद वाला मुखड़ा' के बोल आनंद प्रकाश ने लिखे हैं, जबकि इस गाने का संगीत सोनू सरगम ने तैयार किया है. इस गाने का ऑरिजनल वर्जन भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गाने ने पहले से ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है. अब इसके भोजपुरी वर्जन का रिलीज होना दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- निरहुआ के प्यार में एक बार फिर गिरफ्तार हुईं आम्रपाली दुबे, VIDEO VIRAL
अंतरा सिंह प्रियंका और रविराज सुरेंदर के इस गाने 'चाँद वाला मुखड़ा' को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को अब तक चंद घंटों में 10,182 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो को 1K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. अब इस बात को जानने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या यह गाना भी इसके ऑरिजनल वर्जन की तरह हिट साबित होगा या नहीं?